दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के संवास गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, लेकिन परिजनों को शव को शमशान घाट ले जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण लोगों ने शव को रास्ते में रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचा. इस दौरान मानपुर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि शव ले जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर ग्रामीणों की समझाइश कर रास्ते को नापकर जेसीबी की मदद से अस्थाई रास्ता निकाला गया.
क्या है मामला : बता दें कि, मानपुर थाना क्षेत्र के संवास गांव में लड्डो बैरवा का देहांत हो गया था. इस दौरान ग्रामीण सुबह शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर शमशान घाट के लिए रवाना हुए. शव को ले जाने के लिए रास्ता नहीं होने पर ग्रामीणों ने शव को वहीं रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि एक पक्ष की ओर से रास्ते पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे शव यात्रा के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है. इस संबंध में कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें. कंधों पर अर्थी का बोझ, नीचे घुटनों तक पानी...कैसी है ये 'विकास की गंगा'
रास्ता निकालकर समस्या का किया जा रहा है समाधान : इस मामले में मानपुर डीएसपी दीपक मीना ने बताया कि रास्ते को लेकर विवाद है. ऐसे में मौके पर सिकंदरा नायब तहसीलदार और मानपुर थाना प्रभारी को भेजा गया है. फिलहाल ग्रामीणों से समझाइश कर जेसीबी से रास्ता निकलवाया जा रहा है.