दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के डूंगर कुंडेरा गांव के चौराहे पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात बदमाशों की ओर से तोड़ कर कुएं में डालने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से ग्रामीणों में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं, मामले की सूचना पर मानपुर थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से प्रतिमा को कुएं से निकलवाया.
पढ़ें- स्पेशल: 90 लाख के केमिकल के अवैध कारोबार का खुलासा, टैंकरों से केमिकल चोरी कर भर देते थे पानी
बता दें, कि प्रतिमा कुएं में गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिससे लोगों में आक्रोश था, लेकिन थानाप्रभारी ने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया. साथ ही एफआईआर दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही. बता दें कि पूर्व में भी इस प्रतिमा को खंडित करने के दो मुकदमे थाने में दर्ज है. वहीं, मामले में प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसी स्थान पर डॉ. अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा लगवा दी जाएगी.