दौसा. जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर महुआ और मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अलवर जिले के सालवाड़ी गांव निवासी देवकरण मीणा के रूप में हुई है. मृतक के शव पर जगह-जगह चोट के निशान हैं. ऐसे में हत्या की संभावना को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए.
पढ़ें: भीलवाड़ा: जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने किया हमला, कांस्टेबल घायल
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान भी पहुंचे और मौका मुआयना किया. अलीपुर- हिंगोटा के नदी क्षेत्र मिले इस शव की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई व मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होने के कारण कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया. इधर पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक देवकरण मीणा के संबंध में अलवर के खेड़ली थाने में एक अपहरण का मुकदमा दर्ज है.
24 मार्च को देवकरण के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को मौके पर बाइक के टायरों के निशान भी मिले हैं.