दौसा. इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव जीतने के लिए कैसे-कैसे हथकंडे अपनाने पड़ते हैं, इसका एक नजारा आपको राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप में देखने को मिल जाएगा. इन महंगाई राहत कैंपों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं. राजस्थान में महंगाई राहत कैंपों में सीएम अशोक गहलोत का गुणगान किया जा रहा है, तो दूसरी ओर मोदी हटाओ देश बचाओ के वीडियो भी प्रसारित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेः गहलोत सरकार आम आदमी की, इसलिए आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाएंः जितेंद्र सिंह
राहत कैंप में मोदी विरोधी प्रचार दिखा अधिकः दौसा में महंगाई राहत कैंप जिला मुख्यालय की पंचायत समिति में आयोजित किया जा रहा है. सरकारी कार्यालय परिसर में यह कैंप आयोजित किया जा रहा है. लोग राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उमड़ भी रहे हैं. इस कैंप में एक एलईडी भी लगाई गई है. यह एलईडी राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाई गई है. वहीं तस्वीरों में जो नजर आ रहा है. उसमें राजस्थान सरकार की योजनाए तो दिखाई दे नहीं रही हैं, बल्कि मोदी हटाओ देश बचाओ के वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं. यह वीडियो किसी आम आदमी पार्टी की रैली का है. इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता मोदी विरोधी भाषण दे रहे हैं. साथ ही रैली में मौजूद लोगों के हाथ में मोदी हटाओ देश बचाओ की तख्तियां लिए हुए हैं.
-
मंहगाई राहत कैंपों में प्रसारित हो रहे इस वीडियो के माध्यम से माननीय PM श्री @narendramodi जी के विरूद्ध प्रोपोगेंडा चलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित करता है। लगता है मोदी जी की लोकप्रियता कांग्रेस को रास नहीं आ रही है। @ashokgehlot51 pic.twitter.com/I8yT4iad2i
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मंहगाई राहत कैंपों में प्रसारित हो रहे इस वीडियो के माध्यम से माननीय PM श्री @narendramodi जी के विरूद्ध प्रोपोगेंडा चलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित करता है। लगता है मोदी जी की लोकप्रियता कांग्रेस को रास नहीं आ रही है। @ashokgehlot51 pic.twitter.com/I8yT4iad2i
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 2, 2023मंहगाई राहत कैंपों में प्रसारित हो रहे इस वीडियो के माध्यम से माननीय PM श्री @narendramodi जी के विरूद्ध प्रोपोगेंडा चलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कांग्रेस की निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित करता है। लगता है मोदी जी की लोकप्रियता कांग्रेस को रास नहीं आ रही है। @ashokgehlot51 pic.twitter.com/I8yT4iad2i
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 2, 2023
ये भी पढ़ेः CM अशोक गहलोत 4 मई को चित्तौड़गढ़ आएंगे, महंगाई राहत शिविर अवलोकन के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित
मोदी विरोधी प्रचार पर चुप्पी साध गए कैंप प्रभारीः इस रैली के मंच पर भी मोदी हटाओ देश बचाओ लिखा हुआ है. राजस्थान के दौसा में इस तरह की तस्वीर कैमरे में भी कैद किया गया है. यह दृश्य देखकर पंचायत समिति दौसा के कैंप प्रभारी मुरारी लाल मीणा से बात की तो पहले तो वह सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए नजर आए, लेकिन जैसे ही स्क्रीन पर मोदी हटाओ देश बचाओ का वीडियो प्रसारित किए जाने का सवाल पूछा तो वे सकपका गए और हक्के बक्के रह गए. कुछ देर तक तो शिविर प्रभारी से जवाब तक नहीं देते बना. हर सवाल पर वे चुप्पी साधते हुए नजर आए. हालांकि राजस्थान के दौसा में इस तरह की तस्वीर आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और इस वीडियो प्रसारण को गलत तो बता रहे हैं.
पीएम मोदी के खिलाफ प्रोपोगेंडाः इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप को जन अभियान बताकर झुनझुना बजा रहे हैं. जबकि इन कैंपों का उद्देश्य जनता को राहत प्रदान करना नहीं बल्कि अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना है. राठौड़ ने कहा कि कैंपों में प्रसारित हो रहे आम आदमी पार्टी के वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध प्रोपोगेंडा चलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निकृष्ट मानसिकता को प्रदर्शित करता है. कांग्रेस की हालत अब यह हो गई है. उसे अपने कैंपों में आप पार्टी की वीडियो क्लिप का सहारा लेना पड़ रहा है. राठौड़ ने कहा कि 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत शिविरों में कांग्रेस सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के धन का दुरुपयोग सरकारी खर्च पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार करने में कर रही है. जिससे कांग्रेस की सुनियोजित साजिश का पर्दाफाश हो रहा है.