दौसा/जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत बुधवार रात को महुवा थाना पुलिस और जिला डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल से अधिक लाल चंदन की लकड़ी बरामद की. वहीं, मौके से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इसी तरह झोटवाड़ा में भी पुलिस ने एक तस्कर के पास से 145 किलो चंदन की अवैध लकड़ी बरामद की है. दोनों मिलाकर कुल 1 करोड़ की चंदन की लकड़ी जब्त की गई है.
महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आयुक्तालय जयपुर की सीएसटी टीम से अवैध चंदन की तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर डीएसटी टीम के साथ थाना क्षेत्र के पूरण सैनी पुत्र इंद्र सैनी, भीम पुत्र सूखाराम सैनी निवासी अन्छापुरा, मुकुट पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी सिंदुकी के मकान पर दबिश दी गई. इस दौरान पूरण सैनी के घर से पुलिस ने 46.550 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद की. वहीं, भीम पुत्र सूखाराम सैनी के घर से 50 किलो लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई. साथ ही मुकुट मीणा के निवास से 4 किलो 50 ग्राम चंदन की लकड़ी जब्त की गई है. ऐसे में पूरण सैनी और मुकुट मीणा को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक आरोपी भीम सैनी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : कोटपूतली में पुलिस ने जब्त की 12 करोड़ रुपए की लाल चंदन की लकड़ियां, 4 तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि तस्करों से जब्त की गई लाल चंदन लकड़ी की बाजार में 50 लाख रुपए कीमत बताई गई है. उनके अनुसार गिरफ्तार तस्करों से जब्त की गई लकड़ी को आरोपी अन्य राज्यों में बेचने के फिराक में थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में जगह-जगह नाकाबंदी होने के चलते अभी चंदन को छिपा रखा था. पुलिस की ओर से बताया गया कि जब्त की गई चंदन लकड़ी को आरोपी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छे दामों में बेचते थे.
झोटवाड़ा में एक तस्कर गिरफ्तार : जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने जयपुर के झोटवाड़ा में कार्रवाई करते हुए एक चंदन तस्कर को गिरफ्तार किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार झोटवाड़ा से अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 145 किलो चंदन की अवैध लकड़ी बरामद की है. उसके खिलाफ झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जयपुर निवासी अब्दुल सलाम और साहिल प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ से चंदन की लकड़ी चोरी कर लाए हैं. अब्दुल सलाम साहिल को चंदन की लकड़ी बेचने जा रहा था. उसने पहले भी कई बार साहिल को चंदन की लकड़ी बेची है.