ETV Bharat / state

कांस्टेबल हत्याकांड में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, यह है पूरा मामला - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

दौसा पुलिस ने दो साल पहले हुए कांस्टेबल हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले इस मामले में 6 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Dausa police arrested an accused,  police arrested an accused
कांस्टेबल हत्याकांड में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 7:41 PM IST

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुए कांस्टेबल हत्याकांड मामले में मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में 6 से अधिक बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश ने बताया कि विजय मीना पुत्र सियाराम मीना निवासी किरोड़ी थाना बालाजी 2 वर्ष पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का आरोपी था. थाने के हेड कांस्टेबल धर्मराज चौधरी को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया.

पढ़ेंः कुलदीप जघीना हत्याकांड का 50 हजार का आरोपी गिरफ्तार, अब तक पकड़े 14 आरोपी

10 हजार का इनामी है बदमाशः थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. मामले में कुल 10 आरोपी चिह्नित किए गए थे, इनमें से 8 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आरोपी विजय मीना को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में अब इस मामले में एक और गिरफ्तारी होनी शेष है.

आरोपी ने यहां काटी फरारीः पुलिस के अनुसार आरोपी जयपुर सहित महाराष्ट्र के नांदेड़, फरीदाबाद, दिल्ली, मेवात में फरारी काट रहा था. दिवाली पर घर आने पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी से मानपुर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. मानपुर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि आरोपी के मानपुर सर्किल सहित जयपुर, अलवर में 4 मामले दर्ज हैं.

पढ़ेंः किशोर ने कहा- 'बेकार की Reels बनाता है...' गुस्से में आरोपी ने 15 बार चाकू से गोदकर कर दी हत्या

यह था मामलाः बता दें कि 27 जुलाई 2021 को जमीनी विवाद के चलते रात करीब 9 बजे कांस्टेबल संजय गुर्जर एनएच 21 पर पेट्रोल पंप की तरफ से मानपुर चौराहे की तरफ आ रहा था. इस दौरान एक कार में सवार कांस्टेबल का भतीजा कालू उर्फ रविन्द्र गुर्जर पुत्र ऋषपाल गुर्जर और उसके साथियों ने गाड़ी से टक्कर मारकर कांस्टेबल संजय गुर्जर को नीचे गिरा दिया था. इसके बाद सभी आरोपियों ने लोहे के पाइपों से कांस्टेबल के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट के दौरान गंभीर रूप घायल हुए कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई. तभी से आरोपी विजय मीना फरार चल रहा था.

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुए कांस्टेबल हत्याकांड मामले में मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में 6 से अधिक बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश ने बताया कि विजय मीना पुत्र सियाराम मीना निवासी किरोड़ी थाना बालाजी 2 वर्ष पूर्व मानपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का आरोपी था. थाने के हेड कांस्टेबल धर्मराज चौधरी को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया.

पढ़ेंः कुलदीप जघीना हत्याकांड का 50 हजार का आरोपी गिरफ्तार, अब तक पकड़े 14 आरोपी

10 हजार का इनामी है बदमाशः थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. मामले में कुल 10 आरोपी चिह्नित किए गए थे, इनमें से 8 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आरोपी विजय मीना को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में अब इस मामले में एक और गिरफ्तारी होनी शेष है.

आरोपी ने यहां काटी फरारीः पुलिस के अनुसार आरोपी जयपुर सहित महाराष्ट्र के नांदेड़, फरीदाबाद, दिल्ली, मेवात में फरारी काट रहा था. दिवाली पर घर आने पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी से मानपुर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. मानपुर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि आरोपी के मानपुर सर्किल सहित जयपुर, अलवर में 4 मामले दर्ज हैं.

पढ़ेंः किशोर ने कहा- 'बेकार की Reels बनाता है...' गुस्से में आरोपी ने 15 बार चाकू से गोदकर कर दी हत्या

यह था मामलाः बता दें कि 27 जुलाई 2021 को जमीनी विवाद के चलते रात करीब 9 बजे कांस्टेबल संजय गुर्जर एनएच 21 पर पेट्रोल पंप की तरफ से मानपुर चौराहे की तरफ आ रहा था. इस दौरान एक कार में सवार कांस्टेबल का भतीजा कालू उर्फ रविन्द्र गुर्जर पुत्र ऋषपाल गुर्जर और उसके साथियों ने गाड़ी से टक्कर मारकर कांस्टेबल संजय गुर्जर को नीचे गिरा दिया था. इसके बाद सभी आरोपियों ने लोहे के पाइपों से कांस्टेबल के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट के दौरान गंभीर रूप घायल हुए कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई. तभी से आरोपी विजय मीना फरार चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.