दौसा. बांदीकुई क्षेत्र के गुडा कटला समेत कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कें टूटी पड़ी है. अधिकारी इन सड़कों की सुध नहीं ले रहे, जिसके चलते लोगों को हिचकोले खाने पड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत गुढ़ाकटला से रेहड़िया सड़क मार्ग का एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. मंगलवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य दौलतराम मीना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुढ़ाकटला तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क निर्माण कराने की मांग की.
दोलतराम मीणा ने बताया कि एक वर्ष पहले गुढ़ाकटला से रेहड़िया सड़क मार्ग का करीब 5 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और गहरे गड्ढों के बीच लोगों को हिचकोले खाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: गरीबों का राशन डकार गए साहब...अब 1,700 से अधिक सरकारी कर्मचारियों से हो रही वसूली
बता दें कि गुढ़ा कटला से चंदेरा के लिए जाने वाले सड़क मार्ग से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं. जिस कारण हजारों लोग परेशान होते हैं. ग्रामीणों ने सरकार को चेताया कि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता बाल भक्ष मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, एक दो दिन में कार्यआदेश जारी कर दिऐ जाएगे.