ETV Bharat / state

दौसा नगर परिषद चला रहा जागरूकता अभियान, गाइडलाइन के उल्लंघन पर काटे जा रहे चालान - दौसा में जागरूकता रैली

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाया गया है. दौसा में नगर परिषद कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. साथ ही ई रिक्शा के जरिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है और कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

awareness rally about corona, awareness rally in dausa
दौसा नगर परिषद चला रहा जागरूकता अभियान
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:52 AM IST

दौसा. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद कमिश्नर पूजा मीणा का कहना है कि इस महामारी में राज्य सरकार के निर्देश पर हम शहर वासियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे हाल में हमने जन जागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रखे हैं. ई रिक्शा के माध्यम से शहर भर में जागरूकता रैली निकाली जा रही है और लोगों को कोरोना की गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है.

दौसा नगर परिषद चला रहा जागरूकता अभियान

गली मोहल्ला व शहर की कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. गंदगी वाले क्षेत्रों में सफाई के लिए विशेष कार्य करवाए जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूरी तरह पालन करवाएं और शहर वासियों को गाइडलाइन को लेकर बार-बार जागरूक भी करते रहे हैं, जिसके चलते जागरूकता का संदेश देने के लिए शहर में कई ई-रिक्शा भी चलाए जा रहे हैं. गली, मोहल्ला, कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक व पंपलेट वितरित कर भी लोगों को जागरूक करवाया जा रहा है.

वहीं नगर परिषद की ओर से मास्क वितरण, सैनिटाइजर छिड़काव सहित विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं. उसके बावजूद भी अगर कहीं सुधार नजर नहीं आता तो सख्ती बरतते हुए लोगों के चालान भी बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर के पूर्व उपप्रधान के बेटे समेत कोरोना से 16 की मौत, 468 नए संक्रमित केस

कमिश्नर पूजा मीणा ने बताया कि तकरीबन 400 से अधिक बिना मास्क व बिना वजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाकर लगभग ढाई लाख रुपए का रेवेन्यू भी जनरेट किया है. 60 से अधिक लापरवाह दुकान संचालकों की दुकानों को भी सीज करने की कार्रवाई की है. ऐसे हालात में हम जागरूकता का संदेश तो दे ही रहे हैं, लेकिन सख्ती का उपयोग भी कर रहे हैं.

कमिश्नर पूजा मीणा ने बताया कि इस समय में साफ-सफाई की अधिक आवश्यकता है. इसीलिए शहर की सफाई व्यवस्था को 5 जोन में विभाजित कर सफाई करवाई जा रही है. कुछ समय पहले जरूर सफाई को लेकर समस्या थी, लेकिन अब सफाई की गाड़ी भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. पूजा मीणा का कहना है कि हम जनता की सेवा के लिए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस कोरोना काल में जनता को भी आगे बढ़कर सहयोग करना होगा.

दौसा. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद कमिश्नर पूजा मीणा का कहना है कि इस महामारी में राज्य सरकार के निर्देश पर हम शहर वासियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे हाल में हमने जन जागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रखे हैं. ई रिक्शा के माध्यम से शहर भर में जागरूकता रैली निकाली जा रही है और लोगों को कोरोना की गाइडलाइन की जानकारी दी जा रही है.

दौसा नगर परिषद चला रहा जागरूकता अभियान

गली मोहल्ला व शहर की कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. गंदगी वाले क्षेत्रों में सफाई के लिए विशेष कार्य करवाए जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पूरी तरह पालन करवाएं और शहर वासियों को गाइडलाइन को लेकर बार-बार जागरूक भी करते रहे हैं, जिसके चलते जागरूकता का संदेश देने के लिए शहर में कई ई-रिक्शा भी चलाए जा रहे हैं. गली, मोहल्ला, कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक व पंपलेट वितरित कर भी लोगों को जागरूक करवाया जा रहा है.

वहीं नगर परिषद की ओर से मास्क वितरण, सैनिटाइजर छिड़काव सहित विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं. उसके बावजूद भी अगर कहीं सुधार नजर नहीं आता तो सख्ती बरतते हुए लोगों के चालान भी बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर के पूर्व उपप्रधान के बेटे समेत कोरोना से 16 की मौत, 468 नए संक्रमित केस

कमिश्नर पूजा मीणा ने बताया कि तकरीबन 400 से अधिक बिना मास्क व बिना वजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाकर लगभग ढाई लाख रुपए का रेवेन्यू भी जनरेट किया है. 60 से अधिक लापरवाह दुकान संचालकों की दुकानों को भी सीज करने की कार्रवाई की है. ऐसे हालात में हम जागरूकता का संदेश तो दे ही रहे हैं, लेकिन सख्ती का उपयोग भी कर रहे हैं.

कमिश्नर पूजा मीणा ने बताया कि इस समय में साफ-सफाई की अधिक आवश्यकता है. इसीलिए शहर की सफाई व्यवस्था को 5 जोन में विभाजित कर सफाई करवाई जा रही है. कुछ समय पहले जरूर सफाई को लेकर समस्या थी, लेकिन अब सफाई की गाड़ी भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. पूजा मीणा का कहना है कि हम जनता की सेवा के लिए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस कोरोना काल में जनता को भी आगे बढ़कर सहयोग करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.