दौसा. जिला चिकित्सालय में मरीजों की तादाद बढ़ी हुई है. जिसको देखते हुए दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने अपने विधायक कोटे से 50 बेड मरीजों की सुविधा को देखते हुए देने की घोषणा की है. विधायक ने मुरारी लाल मीणा ने बताया कि दौसा जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रतिदिन 3 से साढ़े हजार आउटडोर हो रहा है.
जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों को परेशानी का करना पड़ता है. इसलिए उन्होंने अपने विधायक कोटे से 50 बेड देने की घोषणा की है. विधायक ने इस दौरान जिला अस्पताल में 'सोलर पाइंट' का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में अमूमन 5 से 7 लाख रुपए का बिजली का बिल आता है. जो कि सोलर लगने से तकरीबन आधा हो जाएगा. बिजली का बिल पर कम से कम तीन लाख रुपये तक की मासिक बचत होगी. साथ ही बचत का पैसा अस्पताल के रखरखाव में काम लिया जा सकेगा.
पढ़ें- दंगल आयोजन को लेकर शिष्टमंडल ने की कलेक्टर एसपी से मुलाकात
विधायक मुरारी लाल मीणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में अपने कार्यकर्ताओं के रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए गए थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में 51 यूनिट रक्तदान किया गया. इस दौरान मुरारी लाल मीणा कहा कि पायलट परिवार का दौसा जिले से गहरा नाता रहा है. वह आज भी बरकरार है.