दौसा. विधायक मुरारी लाल मीणा ने अपने क्षेत्र में बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए गुरु शिष्य सम्मान समारोह आयोजित किया है. इस दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमने पूर्व में छात्रों और प्रधानाचार्य के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर यह घोषणा की थी कि जो भी विद्यालय शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देंगे या जो छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे उनको सम्मानित किया जाएगा.
बेहतरीन अंक प्रदान करने वाले छात्रों को हवाई यात्रा भी दी जाएगी. आज उसी का नतीजा है कि विधानसभा क्षेत्र दौसा के 19 राजकीय विद्यालयों ने शत-प्रतिशत परिणाम दिया है. विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा का कि कोरोना काल की वजह से हवाई यात्रा शुरू नहीं हुई है, जब भी उड़ान शुरू होगी बेहतरीन परिणाम देने वाले छात्रों को हवाई यात्रा जरूर करवाएंगे. दौसा विधानसभा क्षेत्र के बेहतरीन परिणाम देने वाले प्रधानाचार्य ने छात्रों को विधायक मुरारी लाल मीणा ने सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें- बसपा विधायकों के दल बदल के मामले में फैसला आज, यहां जाने कब क्या हुआ...
इस दौरान विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे हमारा उद्देश्य है कि विधानसभा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब किसान वर्ग के बच्चे शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़े और राजकीय विद्यालय का परिणाम बेहतरीन बने. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे राजकीय विद्यालय में पढ़ते हैं. ऐसे में उन्हें कंपटीशन की भावना पैदा करने के लिए हमने सम्मान समारोह आयोजित किया है. समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले 19 राजकीय संस्था प्रधानों और बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.