दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात अंजाम दी. बदमाशों ने मानपुर पुलिस की गश्त व्यवस्था को खुली चुनौती दी और सिकराय उपखंड मुख्यालय से एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ कर फरार हो गए (Dausa Gang of Thieves). इस दौरान बदमाशों ने होमगार्ड के एक जवान को भी लहूलुहान कर दिया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
अलर्ट तो पहुंचा, मगर देर हो गई: पुलिस के मुताबिक बुधवार अलसुबह करीब साढ़े 3 बजे 8 से 10 बदमाश एटीएम लूटने के लिए सिकराय पहुंचे. जैसे ही उन्होंने एटीएम तोड़ने की कोशिश की सेंसर से अलर्ट मैसेज बैंक कंट्रोल रूम तक पहुंच गया. तुरंत ये मैसेज पुलिस तक पहुंचाया गया. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं पर पैदल गश्त कर रहा होमगार्ड जवान भी मौके पर पहुंचा. बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन हथियार लैस बदमाशों ने होमगार्ड के जवान पर हमला कर दिया. उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए.
जब तक पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची तो होमगार्ड का जवान घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और बदमाश फरार हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से घायल होमगार्ड के जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन बदमाशो का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें-ATM Loot in Dausa : एटीएम को उखाड़ पिकअप में डालकर ले गए बदमाश, मामला दर्ज
सीसीटीवी में कुछ सेकेंड की क्लिप: एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी में बदमाश कैद हुए हैं. ये क्लिप कुछ सेकेंडों की है. देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि तस्वीर आने के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. जिससे पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद नहीं हुआ. कुछ दिन पहले दौसा के बांदीकुई में भी इसी तरह की वारदात हुई थी और बदमाश एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे. एक ही माह में एटीएम उखाड़ने की दो घटनाओं से कानून व्यवस्था की पोल खुल गई.
कानून व्यवस्था पर सवाल: पूर्वी राजस्थान में एटीएम के लुटेरे इन दिनों सक्रिय हैं पिछले करीब 1 माह में दौसा सहित अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर,और टोंक में एटीएम बूथ लूट की वारदातें हो चुकी हैं. इस पूरे घटनाक्रम में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैंक की ओर से एटीएम में केवल दो ही गार्ड तैनात कर रखे हैं जो दिन के समय रहते हैं. रात के समय बैंक का एटीएम भगवान भरोसे रहता है. इस एटीएम Kiosk में राशि की निकासी और जमा कराने का भी प्रावधान है. प्रारंभिक पूछताछ में एटीएम में करीब 10 लाख रुपए होने की संभावना है. बैंक के मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को 10 लाख 75 हजार रुपए इस एटीएम में थे.