ETV Bharat / state

दौसा: निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के सामने ही उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Dausa District Collector

दौसा जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कुछ दिनों में दौसा जिला अस्पताल में ही कोविड लैब स्थापित की जाएगी, जिससे तत्काल रिपोर्ट आ सके.

दौसा जिला कलेक्टर, Dausa News
दौसा जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:06 PM IST

दौसा. जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने नियुक्ति के 18 दिन बाद बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. लेकिन, जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

दौसा जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए आई महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बिल्कुल भी नहीं कर रही थी. इस दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल की प्रत्येक विंग का निरीक्षण किया.

पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दिए जा रहे जीरो मोबिलिटी के आदेशों का सख्ती से पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में दौसा जिला मुख्यालय पर ही कोरोना जांच की सैंपलिंग व्यवस्था शुरू करने की बात कही.

जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में दौसा से सैंपल कलेक्ट करके जयपुर भिजवाए जाते हैं और वहां से जांच होकर आती है, लेकिन कुछ दिनों में दौसा जिला अस्पताल में ही कोविड लैब स्थापित की जाएगी, जिससे जिला स्तर पर ही जांच हो सके और तत्काल रिपोर्ट आ सके.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

बता दें कि कलेक्टर पियूष सामरिया ने पहली बार दौसा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण से पहले ही अस्पताल प्रशासन को उनके दौरे की भनक लग गई थी, इसलिए अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा था. इस दौरान जिला कलेक्टर के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. लेकिन, उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.

दौसा. जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने नियुक्ति के 18 दिन बाद बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. लेकिन, जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

दौसा जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए आई महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बिल्कुल भी नहीं कर रही थी. इस दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल की प्रत्येक विंग का निरीक्षण किया.

पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दिए जा रहे जीरो मोबिलिटी के आदेशों का सख्ती से पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में दौसा जिला मुख्यालय पर ही कोरोना जांच की सैंपलिंग व्यवस्था शुरू करने की बात कही.

जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में दौसा से सैंपल कलेक्ट करके जयपुर भिजवाए जाते हैं और वहां से जांच होकर आती है, लेकिन कुछ दिनों में दौसा जिला अस्पताल में ही कोविड लैब स्थापित की जाएगी, जिससे जिला स्तर पर ही जांच हो सके और तत्काल रिपोर्ट आ सके.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

बता दें कि कलेक्टर पियूष सामरिया ने पहली बार दौसा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण से पहले ही अस्पताल प्रशासन को उनके दौरे की भनक लग गई थी, इसलिए अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा था. इस दौरान जिला कलेक्टर के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. लेकिन, उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.