दौसा. कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 14 नवंबर को दिल्ली में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई भ्रष्टाचार के विरोध में बड़ा आंदोलन किया जा रहा है. जिसको लेकर हजारों की तादाद में कार्यकर्ता राजस्थान से भी शामिल होने जाएंगे.
बता दें कि जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने दौसा के सभी विधायक और मंत्रियों को साथ में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस के इस 'भारत बचाओ आंदोलन' में दौसा जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल होने चाहिए. इस दौरान प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि भारत बचाओ आंदोलन में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जो कि निरंकुश भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार हैं. आम जनता पर महंगाई की मार को लेकर कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर को बड़ा आंदोलन करेगी, जिसमें तकरीबन 10 हजार कार्यकर्ता दौसा से शामिल होंगे.
पढ़ेंः बाड़मेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की शहीद पीराराम के नाम पर राजस्व गांव की घोषणा
वहीं कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंची महिला में बाल विकास मंत्री ममता भूपेश टोंक की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमने टोंक जाकर सरकार की ओर से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा राशि के रूप में 5 लाख रुपए का चेक दिया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं प्रदेश के लिए शर्मनाक है. वहीं मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि इस तरह के अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए. उन्हें सीधी फांसी लगनी चाहिए जिससे कि आगामी समय में इस तरह का अपराध करने की कोई सोच भी ना पाए.
पढ़ेंः बालोतरा में हमारी कमी से नहीं बना कांग्रेस का बोर्ड: हरीश चौधरी, राजस्व मंत्री
उन्होंने आम जनता से अपील की कि हम सबको अपनी सोच को परिवर्तित कर अच्छा माहौल बनाना होगा जिससे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा राजस्थान में नहीं हो. हालांकि सरकार इस तरह के मामलों को फास्ट ट्रैक अदालत से जांच करवा कर उनका पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए तत्पर है. इस दौरान दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुआ से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय शर्मा सहित सभी कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.