दौसा. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे रोकना प्रशासन के लिए अब चुनौती बनता जा रहा है. दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में प्रतिदिन आ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बांदीकुई कस्बे में संपूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है जिसका आज व्यापक असर देखने को मिला. बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में एक भी दुकान नहीं खोली गई जबकि बांदीकुई कस्बे में सिर्फ मेडिकल स्टोर और अस्पताल ही संचालित किए जा रहे हैं.
बिना कारण आने-जाने वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ चिकित्सा कारणों से जाने वाले लोगों को ही बांदीकुई में प्रवेश दिया जा रहा है. अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे पर वाहनों का आवागमन जारी रखा गया है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के वाहन भी अनुमति से चलाए जा रहे हैं. पुलिस, दमकल व रसद वाहन प्रतिबंध से मुक्त रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक भैराराम सियोल पर कोराना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप, मुकदमा दर्ज
इसी तरह बांदीकुई नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी मंदिर बंद हैं. मंदिर की देखरेख के लिए निर्धारित समय में दो व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी गई है. कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए किए गए संपूर्ण लॉकडाउन का बांदीकुई वासी भी सराहना कर रहे हैं. लॉकडाउन का पालन करने में सहयोग देने की अपील कर रहे हैं.
दौसा कलक्टर ने लोगों से बिना वजह बाहर नहीं निकलने की अपील की है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बाजार में अनावश्यक लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.