ETV Bharat / state

गैंगस्टर विकास दुबे की तलाशी को लेकर दौसा प्रशासन सख्त - गैंगस्टर विकास दुबे

गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में दौसा की पुलिस भी अब मुस्तैद हो गई है. इसके तहत दौसा के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है और आने-जाने वाले सभी वाहनों की सख्ती से तलाशी ली जा रही है. इस नाकेबंदी की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल कर रहे हैं.

दौसा समाचार, Dausa news
विकास दुबे को लेकर दौसा प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:06 PM IST

दौसा. गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है. इसी बीच विकास दुबे के राजस्थान की तरफ मूवमेंट होने की भी खबर सामने आ रही है. ऐसे में राजस्थान पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है, जिसके चलते बुधवार को दौसा जिले में भी पुलिस ने नाकाबंदी की. इस दौरान दौसा जिले के सभी नाकेबंदी पोस्ट पर बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ हथियारबंद पुलिस के जवान नजर आए. इन पुलिसकर्मियों की ओर से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की गई.

विकास दुबे को लेकर दौसा प्रशासन सख्त

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर रेंज के आईजी की ओर से निर्देश मिले हैं कि विकास दुबे की राजस्थान की तरफ मूवमेंट होने की संभावना है. ऐसे में विशेष नाकेबंदी की जाए. इसी को देखते हुए संपूर्ण दौसा जिले में नाकेबंदी की गई है.

पढ़ें- किसी मंदिर में नहीं...ये कलेक्टर के पास जा रहें हैं, जानें पूरी कहानी

यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही है, जिनमें गैंगस्टर विकास दुबे का मूवमेंट पूर्वी राजस्थान में बताया गया. शायद उसी वजह से जयपुर रेंज के आईजी और उच्च अधिकारियों ने नाकेबंदी के निर्देश दिए, जिसके चलते नेशनल हाईवे एवं जिले के सभी सीमाओं पर सख्त नाकाबंदी की गई है.

इस नाकेबंदी पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है. ऐसे में गैंगस्टर विकास दुबे के मूवमेंट की खबर सुनकर दौसा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई. हथियारबंद होने के साथ-साथ बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ पुलिस के जवान नेशनल हाईवे पर तैनात हैं.

दौसा. गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई है. इसी बीच विकास दुबे के राजस्थान की तरफ मूवमेंट होने की भी खबर सामने आ रही है. ऐसे में राजस्थान पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है, जिसके चलते बुधवार को दौसा जिले में भी पुलिस ने नाकाबंदी की. इस दौरान दौसा जिले के सभी नाकेबंदी पोस्ट पर बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ हथियारबंद पुलिस के जवान नजर आए. इन पुलिसकर्मियों की ओर से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की गई.

विकास दुबे को लेकर दौसा प्रशासन सख्त

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर रेंज के आईजी की ओर से निर्देश मिले हैं कि विकास दुबे की राजस्थान की तरफ मूवमेंट होने की संभावना है. ऐसे में विशेष नाकेबंदी की जाए. इसी को देखते हुए संपूर्ण दौसा जिले में नाकेबंदी की गई है.

पढ़ें- किसी मंदिर में नहीं...ये कलेक्टर के पास जा रहें हैं, जानें पूरी कहानी

यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही है, जिनमें गैंगस्टर विकास दुबे का मूवमेंट पूर्वी राजस्थान में बताया गया. शायद उसी वजह से जयपुर रेंज के आईजी और उच्च अधिकारियों ने नाकेबंदी के निर्देश दिए, जिसके चलते नेशनल हाईवे एवं जिले के सभी सीमाओं पर सख्त नाकाबंदी की गई है.

इस नाकेबंदी पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है. ऐसे में गैंगस्टर विकास दुबे के मूवमेंट की खबर सुनकर दौसा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई. हथियारबंद होने के साथ-साथ बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ पुलिस के जवान नेशनल हाईवे पर तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.