दौसा. नगर परिषद दौसा के दर्जनों पार्षदों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों का कहना है कि पिछले 6 माह से अधिकांश वार्डों में सफाई व्यवस्था न के बराबर हो रही है. वार्ड में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और नालियों में मलबा भरा पड़ा हुआ है.
वहीं, पार्षदों ने बताया कि संवेदकों की ओर घर-घर कचरा संग्रहण के वाहन भी प्रतिदिन नहीं चलाए जा रहे हैं. जबकि सफाई कार्य को लेकर लगभग 20 से 25 लाख रुपए के बिल का भुगतान नगर परिषद की ओर से प्रति माह किया जा रहा है.
पार्षदों ने सफाई व्यवस्था में गड़बड़ियों को लेकर नगर परिषद सभापति पर भी आरोप लगाए. पार्षदों का कहना है कि सभापति और संवेदकों की मिलीभगत के चलते नगर परिषद से हर महीने मोटे-मोटे बिल पास करवा लिए जाते हैं. जबकि, शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है.
पढ़ें. सीएम की क्लास में 26 जिला कलेक्टर फेल, लापरवाह हिंडौन एसडीओ को सस्पेंड करने के आदेश
वहीं, इस मामले को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर काफी समय से समस्याएं सुनने में आ रही है. इसके सुपरविजन के लिए हमने अलग से अधिकारी भी लगा दिया है, जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.