दौसा. लंबे समय की जंग लड़ने के बाद कोरोना वैक्सीन मैदान में आई और शुरुआत सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स से डोज लगाने से की गई. 16 जनवरी को कोरोना की पहली वैक्सीनेशन होने के बाद सोमवार 15 फरवरी से कोरोना की दूसरी डोज भी लगना शुरू हो गई, जिसके चलते सोमवार को दौसा जिला अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स फ्रंटलाइन के हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई.
ऐसे में पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का दौर जारी है और सोमवार से वैक्सीनेशन की दूसरी डोज भी लगना शुरू हो चुकी हैं. 16 जनवरी को प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया था जिन हेल्थ वर्कर्स को 16 जनवरी को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई थी, उन्हें सोमवार को दूसरी डोज लगाई गई.
इस दौरान दौसा जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने का कार्य किया गया. इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. केसी शर्मा, डॉक्टर रविंद्र शर्मा, डॉ. बत्ती लाल मीणा सहित अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई.
पढ़ें- दौसाः दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं, वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने के बाद हेल्थ वर्कर्स का कहना था कि उन्हें पिछले करीब एक माह में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने कोवैक्सीन और कोविशिल्ड को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि जिस भी वर्ग के लोगों का सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वेक्सीनेशन का नंबर आए तो वे बढ़-चढ़कर भाग लें और आगे आकर वैक्सीन लगवाए.