दौसा. पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. ऐसे में जयपुर में भी मरीजों का दबाव अधिक होने के कारण जिला स्तर पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दौसा में ही रखा जा सकता है. इसी को देखते हुए दौसा जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
वहीं कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिला अस्पतालों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि बहुत जल्द दौसा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जा सकता है. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड की सुविधाएं का ध्यान रखा जाए.
पढ़ेंः दौसा नगर परिषद चेयरमैन राजकुमार जायसवाल ने कहा- किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा
दौसा कलेक्टर ने कहा कि गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था भी कर ली है. ऐसे में कोरोना को लेकर दौसा जिला अस्पताल में तैयारियों को उच्च स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है. गौरतलब है कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज स्तर पर भेजा जाता था. ऐसे में दौसा में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलता था तो उसे जयपुर शिफ्ट कर दिया जाता था, लेकिन जयपुर में बढ़ते दबाव को देखते हुए आगामी समय में दौसा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जा सकता है.
अब तक जिले में आए तकरीबन 10 कोरोना पॉजिटिव को जिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही जयपुर रेफर कर दिया जाता था. लेकिन अब जयपुर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने दौसा में पॉजिटिव मरीज रखने की तैयारियां शुरू कर दी. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी का कहना है कि एसएमएस अस्पताल की गाइडलाइन के अनुसार दौसा में भी पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा.