दौसा. प्रदेश में प्री-डीएलएड परीक्षा का आयोजन सोमवार को किया गया. यह परीक्षा दौसा में भी 142 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित रामकरण जोशी स्कूल परीक्षा केंद्र पर कोरोना के कारण कुछ अलग ही तस्वीर सामने आई. जहां एक कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी को एग्जाम दिलवाया गया.
बता दें कि बांदीकुई की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी दौसा जिला अस्पताल की कोरोना वार्ड में एडमिट थी. जैसे ही एग्जाम का समय हुआ तो उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी को रामकरण जोशी स्कूल परीक्षा केंद्र पर भिजवाया गया. जहां पूर्व में जिला कलेक्टर के निर्देश पर एक अलग कक्ष की व्यवस्था की गई और उस कक्ष को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया था. कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी के लिए अलग ही परिवीक्षक भी तैनात किया गया. साथ ही परिवीक्षक को पीपीई किट पहनाई गई.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: BSTC की परीक्षा के दौरान पकड़े गए 3 फर्जी अभ्यर्थी
परिवीक्षक भी कोरोना योद्धा बनकर जांबाज तरीके से एग्जाम लेता हुआ नजर आया और पीपीई किट पहनकर अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र और ओएमआर सीट दी. साथ ही अनेक औपचारिकताओं पर हस्ताक्षर भी करवाए. इधर, मरीज द्वारा परीक्षा देने की सूचना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूरणमल वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग की.
साथ ही इस बात का ख्याल रखा कि अन्य अभ्यर्थियों में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले. परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाने और कक्ष को दोबारा सैनिटाइज करने तथा अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका को अलग लिफाफे में सील्ड करके अलग से ही भिजवाने की समुचित व्यवस्था की चिकित्सा विभाग द्वारा की गई.