दौसा. विधायक मुरारीलाल मीणा ने दावा किया है कि कांग्रेस खेमे में 40 से अधिक मत आएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सभापति 40 से अधिक मत लेकर पूर्ण बहुमत के साथ सभापति पद का शपथ ग्रहण करेगा. दौसा विधायक मदन लाल मीणा ने कहा कि वैसे तो भाजपा खरीद-फरोख्त ट्रेडिंग में माहिर है, लेकिन फिर भी हमारे पास 40 से अधिक पार्षद हैं और कांग्रेस अपना सभापति पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी.
मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमें इस बात का पहले से भरोसा था कि लोगों का विश्वास कांग्रेस के साथ बढ़ता जा रहा है. 40 से अधिक हमारे प्रत्याशी जीत कर आएंगे, उसी का परिणाम है कि कांग्रेस के पास आज 40 से अधिक प्रत्याशी हैं. भारतीय जनता पार्टी विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि भाजपा पैसे वालों की पार्टी है और वह हमेशा से ही खरीद फरोख्त में जोड़-तोड़ में माहिर रही है.
पढ़ें- Exclusive: गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर क्या बोले ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला
मीणा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दौसा में भी वह हमेशा से इस तरह के कृत्य करती आई है, लेकिन हमारे साथ ईमानदार और टिकाऊ पार्षद है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी की एक खरीद-फरोख्त की चाल कामयाब होने वाली नहीं है और हम पूर्ण बहुमत के साथ हमारी कांग्रेस प्रत्याशी ममता चौधरी को अपना सभापति बनाएंगे.
विधायक मुरारी लाल ने कहा कि कि कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल को देखते हुए जनता में काफी जोश और जुनून पहले से ही नजर आ रहा था. यह उसी का परिणाम है कि भाजपा के अब तक के एतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शहर में सभापति पद पर कांग्रेस काबिज होगी.