दौसा. सीआईएसएफ में तैनात एक महिला जवान के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कोलवा थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि कोलवा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें सीआईएसफ में तैनात एक महिला ने रेलवे कर्मचारी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमे में पीड़िता ने बताया कि आरोपी पिछले 3 वर्षों से उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा है. साथ ही फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक ले चुका है. साथ ही साथ ही शादी में भी रोड़ा बना हुआ है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने दो बार उसकी शादी तुड़वा दी. ऐसे में परेशान होकर पीड़िता ने कोलवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पढ़ें- अलवरः भर्तृहरि धाम में साधु की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें, जिले में महिला प्रताड़ना के केस दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 2 दिनों में बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. बांदीकुई थाना उपखंड के कोलवा थाने में सीआईएसएफ में तैनात महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. जबकि मंगलवार को बांदीकुई थाने में एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि मीटिंग के बहाने बुलाकर उसके साथ होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया गया.