दौसा. जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी इन दिनों विद्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे है. जिसके चलते विद्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और सुरतपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षण की व्यवस्था एवं भौतिक सुविधाओं की जांच की.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा बुधवार को जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपुरा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूली स्टाफ और विद्यार्थियों से संसाधन और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
साथ ही बोर्ड परीक्षा में परिणाम को और बेहतर बनाने के लिए संस्थाप्रधान को पाबंद किया. इसके अलावा जो विद्यार्थी टॉपर हैं, उनका गुणात्मक स्तर और अधिक बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने स्कूल के रिकॉर्ड की भी जांच की.
पढ़ें- सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: चांदी की 11 सिल्लियां बरामद, सरगना के खिलाफ 6 मामले दर्ज
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों विद्यालयों की स्थिति फिलहाल संतुष्टि पूर्वक है, लेकिन और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं और आगामी समय में फिर से औचक निरीक्षण किया जाएगा. जिससे कि विद्यालय में सुधार को लेकर कितना परिवर्तन हुआ इस पर भी ध्यान दिया जा सके.