दौसा. महुवा विधानसभा सीट इस बार जिले की हॉट सीट मानी जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला और भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा के बीच की तकरार तो जगजाहिर है, लेकिन इस लड़ाई का फायदा उठाने की चालाकी महुवा विधानसभा के एक प्रत्याशी को भारी पड़ गई. जेजेपी प्रत्याशी खुद के बुने जाल में खुद ही फंस गए, जिसका मंडावर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया.
दरअसल, बीते मंगलवार को रात करीब 1 बजे जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर हमला होने की बात सामने आई थी. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में जेजेपी प्रत्याशी आशुतोष झालानी और उनके कुछ साथी रोड किनारे बैठकर बदहाल हालत में रो रहे थे, जिनके कपड़े भी फटे हुए थे. वे कुछ बदमाशों की ओर से उन पर हमला करने और बोलेरो कार को आग के हवाले कर देने की बात कह रहे थे.
मामले की सूचना मिलते ही मंडावर थाना पुलिस घटनास्थल बनावड़ के पास स्थित सरकारी जीएसएस के पास पहुंची. इस हादसे में आशुतोष झालानी और उनके साथ मौजूद संजय लखेरा के सिर के बाल और चेहरा झुलस गया था. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही जेजेपी प्रत्याशी आशुतोष झालानी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने आशुतोष झालानी और संजय लखेरा को मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान आशुतोष झालानी ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि पिछले कुछ दिनों से मुझे कुछ बदमाशों की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस बारे में मैंने कई बार पुलिस को भी बताया.
पुलिस ने खंगाले क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज : इस घटना के बाद दौसा पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को समझते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वहीं, आशुतोष झालानी सहित उनके साथ रहने वाले लोगों की कॉल डिटेल निकलवाई गई. साथ ही साइबर टीम की भी मदद ली गई. इस दौरान दौसा एसपी वंदिता राणा और एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत इस पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. जांच के दौरान पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध नजर आया.
पढ़ें : दौसा में गरजे जेपी नड्डा, कहा- गहलोत ने वीरों की भूमि राजस्थान पर लगाया ग्रहण
खुद प्रत्याशी ने बनाया था षड्यंत्र : इस दौरान मामले की जांच कर रहे मंडावर थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आशुतोष झालानी सहित उनके साथ मौजूद अन्य सभी लोगों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की, जिसमें मामले का पर्दाफास हो गया. इस घटना का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा हो गया. पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि इस पूरे षड्यंत्र की कहानी जेजेपी प्रत्याशी आशुतोष झालानी ने ही घटना के 3 से 4 दिन पहले खुद के घर पर ही रची थी. इस पूरे षड्यंत्र को सफल बनाने के लिए आरोपियों ने एक सुनसान जगह को चिन्हित किया था. इस दौरान 20 नवंबर की रात करीब 10 बजकर 55 मिनट पर आशुतोष झालानी अपने ड्राइवर गिर्राज सैनी को साथ लेकर बोलेरो गाड़ी से और प्रकाश जायसवाल, संजय लखेरा और एक ड्राइवर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लेकर एक साथ गांव बनावड़ की तरफ निकले, जहां उन्होंने भैरव बाबा के स्थान पर पूजा-अर्चना की. वहीं, षड्यंत्र में शामिल संजय लखेरा ने घटना से दो दिन पहले ही खुद की बाइक से दो लीटर पेट्रोल बोतल में निकालकर पहले ही रख लिया था.
पढ़ें : पीएम मोदी का प्रदेश की जनता के नाम पत्र, कांग्रेस से मुक्ति के लिए भाजपा के पक्ष में मांगा आशीर्वाद
पेट्रोल डालकर लगाई बोलरो में आग : इस दौरान आशुतोष झालानी सहित सभी लोग पहले से चिन्हित जगह एदलपुर जीएसएस के पास रोड पर रात करीब साढ़े 12 बजे पहुंचे, जहां उनके साथ मौजूद कार को वारदात स्थल से थोड़ा आगे खड़ा किया गया था. इस दौरान संजय लखेरा कार में रखी पेट्रोल की बोतल लेकर आया और पहले तो बोलेरो गाड़ी के शीशे पत्थर से तोड़े. इसके बाद पेट्रोल डालकर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पेट्रोल ज्यादा डल जाने के कारण आग लपटें उठने लगीं, जिससे पास खड़े जेजेपी प्रत्याशी आशुतोष झालानी और संजय लखेरा का चेहरा और सिर के बाल झुलस गए. पुलिस ने इस पूरे मामले में आशुतोष झालानी सहित संजय लखेरा पुत्र ओमप्रकाश लखेरा निवासी मंडावर, गिर्राज सैनी पुत्र रामखिलाड़ी सैनी निवासी गढ़ हिम्मतसिंह, प्रकाश जायसवाल निवासी गोपालपुरा जयपुर और प्रकास जायसवाल को नामजद किया है.
पढ़ें : मुझे कांग्रेस ने तीन बार बनाया सीएम, इस बार भी हमारी सरकार बनेगी- अशोक गहलोत
की जाएगी कार्रवाई : इस मामले में महवा पुलिस उपाधीक्षक प्रेमबहादुर निर्भय का कहना है जेजेपी प्रत्याशी आशुतोष झालानी की ओर से ये कृत्य दो पक्षों में संघर्ष फैलाने के उद्देश्य से किया गया था. इसकी पहले से ही खुद प्रत्याशी की ओर से साजिश रची गई थी. मामले में जांच जारी है. वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.