दौसा. बेखौफ खनन माफिया ने रविवार को पेट्रोलिंग कर रहे एक बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से कुचल दिया. जिससे जवान की मौत हो गई. मृतक केवल सिंह श्रीगंगानगर जिले का रहनेवाला था.
खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अवैध खनन रोकने पर उन्हें किसी की जान लेने से भी गुरेज नहीं है. दौसा के समीप अलवर जिले की सीमा में आने वाले गोलाकाबास में रविवार को खनन माफियाओं ने पेट्रोलिंग कर रहे बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
अलवर जिले के बलदेवगढ़ वन विभाग की चौकी में तैनात बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवल सिंह और राघवेंद्र सिंह रविवार की सुबह पेट्रोलिंग के लिए गए थे. इसी दौरान गोलाकाबास के समीप अवैध रूप से खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर मिले. बॉर्डर होमगार्ड के जवानों को देखकर तीनों ट्रैक्टर चालक वहां से फरार होने लगे. इस दौरान दो ट्रैक्टर चालक मौका देख कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : LIVE : सरकार ने राजभवन को भेजा प्रस्ताव, अब 31 जुलाई को सत्र आहूत करने का आग्रह
वहीं, बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवल सिंह ने तीसरे ट्रैक्टर चालक को डंडा लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन खनन माफिया ने जवान पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान वहां मौजूद बॉर्डर होमगार्ड के अन्य साथी राघवेंद्र ने आसपास के लोगों को बुलाया और उसे दौसा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. जालोर में कार से 320 ग्राम अफीम दूध बरामद, दो गिरफ्तार
मृतक बॉर्डर होमगार्ड का जवान केवल सिंह श्रीगंगानगर जिले के ढाबाजिलार का रहने वाल था. इधर, घटना की जानकारी अलवर और दौसा के वन विभाग के साथ-साथ बॉर्डर होमगार्ड के कार्यालय में भी दी दे गई है.