ETV Bharat / state

दौसा: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 लोग घायल

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:02 PM IST

दौसा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें एक ही पक्ष के 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

दौसा में जमीनी विवाद, Ground dispute in Dausa
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

दौसा. जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों और लोहे के सरियों के ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें एक ही पक्ष के 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

पूरी घटना जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के हापावास गांव की है. जहां बाड़ा वाली ढाणी में सोमवार को एक पक्ष दूसरे पक्ष के खेत में से ट्रैक्टर लेकर निकल रहा था. जिस पर दूसरे पक्ष ने ट्रैक्टर को रोककर फसल के बीच से निकालने से मना किया.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार कहासुनी से हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ट्रैक्टर चालक के परिजन करीब 11 से 12 लोग की तादाद में घटनास्थल पर धारदार हथियार, सरिया और लाठियां लेकर पहुंच गए, और ट्रैक्टर को रोकने वाले लोगों के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में एक पक्ष के 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में पहुंचाया.

वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के रामकेश मीणा ने बताया कि हमलावर पक्ष के द्वारा बाहुबल और धनबल के आधार पर जबरदस्ती उनके खेतों की खड़ी फसल को चौपट करने के उद्देश्य से उनके खेत में से ट्रैक्टर निकालने का प्रयास किया जाता है. सोमवार को भी जब वह खड़े बाजरे की फसल में से ट्रैक्टर लेकर निकलने लगे तो रामकेश के परिजनों ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया.

पढ़ेंः आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान की पेड़ से लटकती मिली लाश

पीड़ित के मुताबिक उन्होंने धारदार हथियार का प्रयोग करते हुए उसके सभी परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. ऐसे में सभी परिजनों को ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है. वहीं कुछ घायल महिलाएं और छोटे बच्चे अभी घर पर हैं. मामले को लेकर अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

दौसा. जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों और लोहे के सरियों के ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें एक ही पक्ष के 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

पूरी घटना जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के हापावास गांव की है. जहां बाड़ा वाली ढाणी में सोमवार को एक पक्ष दूसरे पक्ष के खेत में से ट्रैक्टर लेकर निकल रहा था. जिस पर दूसरे पक्ष ने ट्रैक्टर को रोककर फसल के बीच से निकालने से मना किया.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जोरदार कहासुनी से हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ट्रैक्टर चालक के परिजन करीब 11 से 12 लोग की तादाद में घटनास्थल पर धारदार हथियार, सरिया और लाठियां लेकर पहुंच गए, और ट्रैक्टर को रोकने वाले लोगों के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में एक पक्ष के 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल में पहुंचाया.

वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के रामकेश मीणा ने बताया कि हमलावर पक्ष के द्वारा बाहुबल और धनबल के आधार पर जबरदस्ती उनके खेतों की खड़ी फसल को चौपट करने के उद्देश्य से उनके खेत में से ट्रैक्टर निकालने का प्रयास किया जाता है. सोमवार को भी जब वह खड़े बाजरे की फसल में से ट्रैक्टर लेकर निकलने लगे तो रामकेश के परिजनों ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया.

पढ़ेंः आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान की पेड़ से लटकती मिली लाश

पीड़ित के मुताबिक उन्होंने धारदार हथियार का प्रयोग करते हुए उसके सभी परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. ऐसे में सभी परिजनों को ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है. वहीं कुछ घायल महिलाएं और छोटे बच्चे अभी घर पर हैं. मामले को लेकर अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.