दौसा. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. वहीं ज्ञापन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा स्टेट हाईवे पर टोल वसूली के निर्णय को वापस करवाने की मांग की है, जिससे आमजन पर आर्थिक भार न बढ़े.
राज्य सरकार द्वारा स्टेट हाईवे पर टोल वसूली का निर्णय लेने के बाद विपक्ष द्वारा राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके चलते बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह डोई के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.
यह भी पढ़ें. दौसा में जिला अस्पताल की घोर लापरवाही, एंबुलेंस में KMT और चालक को करवानी पड़ी डिलीवरी
दौसा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह डोई ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार के द्वारा किए गए आमजन के हितों के निर्णय को द्वेषतापूर्वक वापस ले रही है. जिसके चलते भाजपा द्वारा स्टेट हाईवे को टोल फ्री करने के निर्णय को भी सरकार ने बदल दिया. सरकार ने स्टेट हाईवे पर टोल लागू करके आमजन, किसानों और युवाओं पर फिर से आर्थिक भार बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं से वादा किया था कि अगर सरकार आती है तो बेरोजगारों को 3 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है.
यह भी पढ़ें. सांसद बेनीवाल का यही है वो बयान, जिससे राजस्थान की राजनीति में मचा है बवाल
जिसके चलते हजारों की तादाद में युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए रोजगार केंद्रों के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. डोई ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार राजनीतिक द्वेषता के चलते भाजपा सरकार में स्वीकृत हुई सभी आमजन के हितों की योजनाओं को बदलते हुए जन विरोधी नीतियां चालू कर रही है. जिसको लेकर राज्यपाल से मांग की गई है कि आमजन पर स्टेट हाईवे के टोल का भार बढ़ा है, उसको खत्म कर आमजन को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाए.