दौसा. प्रदेश भर में गुर्जरों का आरक्षण को लेकर हो रहा आंदोलन लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है. गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर रेल की पटरियों पर उतर आए हैं. ऐसे में उग्र हुए इस आंदोलन से आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि यह आंदोलन सवाई माधोपुर से 50 किलोमीटर दूर मलारना-डूंगर से शुरू हुआ. वहीं यह आंदोलन अब जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी शुरू होने जा रहा है.
5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा में गुर्जर शहीद स्थल पर गुर्जर समाज के पंच पटेलों की बैठक शुरू हुई. बैठक में समाज के लोगों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा सवाई माधोपुर, मलारना- डूंगर में ट्रैक जाम करने के फैसले पर सहमति जताई. साथ ही सिकंदरा में हाईवे को जामकर आंदोलन शुरू करने को लेकर चर्चा की.
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनफूल सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई बैठक में समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. बैठक में गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष रामचंद्र खटाना, एडवोकेट जल सिंह कसाना, मानसिंह बुर्जा, पूर्व मंडी चेयरमैन राय सिंह गुर्जर, मलखान सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
इस दौरान समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए 11 फरवरी को सुबह 11 बजे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का फैसला लिया. इस राजमार्ग को जाम करने से विदेशी पर्यटक और आमजन समेत ट्रांसपोर्ट को बड़ी परेशानी हो सकती है.
ऐसे में बैंसला ने कहा कि गुर्जर तब तक ट्रैक से नहीं हटेंगे. जब तक कि उनको आरक्षण का हक नहीं मिल जाता. उन्होंने कहा कि सरकार कई बार आरक्षण के नाम पर उनके समाज को धोखा दे चुकी है. अब उनका समाज धोखा नहीं खाएंगा. वार्ता के लिए सरकार को ट्रैक पर आना ही होगा.