दौसा. कोरोना के चलते अब मेहंदीपुर बालाजी महाराज (Effect Of Corona On Mahandipur Balaji Temple) के दर्शन प्रत्येक रविवार को बंद रहेंगे. सोमवार से शनिवार सुबह 8:00 से शाम 7:00 बजे तक ही भक्त दर्शन कर सकेंगे.
मंदिर आने वाले सभी भक्तों को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline of Mahandipur Balaji Temple) की पालना करनी होगी. भक्तों के पास वैक्सीन की दोनों डोज लेने का प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन का मेहंदीपुर बालाजी धाम में दिखा असर
श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर LED पर लाइव दर्शन कराने की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं को अनाउंस करके और नोटिस बोर्ड लगाकर भी लगातार जागरूक किया जा रहा है.
मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि कोरोना की नई गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है. उन्हीं भक्तों को बालाजी महाराज के दर्शन करवाए जाएंगे, जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज ली हुई हैं.