दौसा. नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. सोमवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के दौसा प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस सरकार की 2 साल की विफलताओं पर ब्लैक पेपर जारी करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में सत्ता और संगठन के बीच भयंकर गुटबाजी है, लेकिन गहलोत सरकार उन सब से निपटने के बजाय उल्टा प्रदेश की जनता को बरगलाने में लगी हुई है.
पढे़ं: निकाय चुनाव : गहलोत सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर, पूनिया ने लगाए ये आरोप...
चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश को विकास की ओर ले जाने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने जैसे कामों पर ध्यान देने की बजाय मुख्यमंत्री जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र के मंत्रियों पर सरकार गिराने का आरोप लगा रहे हैं.
ब्लैक पेपर में किन-किन मुद्दों को शामिल किया...
अरुण चतुर्वेदी ने ब्लैक पेपर में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए. इसके साथ पेंशनरों को पेंशन नहीं मिलने, बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने, नगर निकाय संस्थाओं को अनुदान बंद करने, महिलाओं को सुरक्षा, बेरोजगारी भत्ता बंद करने, वित्त आयोग का गठन नहीं करने जैसी असफलताओं को ब्लैक पेपर के जरिए जनता के सामने रखा.
किसान आंदोलन पर क्या बोले चतुर्वेदी...
चतुर्वेदी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार ने एमएसपी लागू करने का आश्वासन दे दिया है. किसान भी अब तक की वार्ताओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रहे हैं, उन्होंने सरकार के साथ वार्ताओं को लेकर किसी तरह की कोई असंतुष्टि जाहिर नहीं की है. लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो किसान आंदोलन के माध्यम से अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, इसीलिए मामले को तूल दे रहे हैं.