ETV Bharat / state

लॉकडाउनः दौसा में अब 20 अप्रैल से शुरू होगा कृषि मंडियों का संचालन - dausa lockdown

कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद अब दौसा जिले के कृषि मंडियों को 20 अप्रैल से संचालित किया जाएगा. इससे पहले 15 अप्रैल से मंडियों का संचालन शुरू होने वाला था, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के बाद ये निर्णय लिया गया है.

दौसा न्यूज, dausa news, Agricultural mandi in dausa
दौसा में 20 अप्रैल से शुरू होगी कृषि मंडी
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 10:36 PM IST

दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में अब प्रदेश में मंडिया खुलने में भी देरी हो रही है. दौसा में भी 15 अप्रैल को कृषि उपज मंडी का संचालन शुरू होना था, लेकिन अब 20 अप्रैल के बाद ही कृषि उपज मंडी संचालित की जाएगी.

दौसा में 20 अप्रैल से शुरू होगी कृषि मंडी

दौसा कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को मंडी प्रांगण का दौरा किया. साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का कठोरता से पालन करवाया जाएगा. ऐसे में मंडी को 20 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा.

ये पढ़ें: Exclusive: ऐसे हारेगा कोरोना, जयपुर के 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में ERT कमांडो तैनात

गौरतलब है कि पूर्व में जिला कलेक्टर ने जिले के सभी मंडी सचिव और मंडी व्यापारियों के साथ बात कर 15 अप्रैल से मंडी खोलने के लिए तैयारी कर ली थी. लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने और 20 अप्रैल तक सख्ती रखने को लेकर जिला कलेक्टर ने मंडी खोलने के निर्णय को 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया.

बता दें कि मंडी संचालन के लिए प्रशासन ने एक प्लान भी तैयार किया है. इस प्लान के अंतर्गत ग्राम पंचायत वार किसानों को मंडी में बुलाया जाएगा. उनके धान का क्रय किया जायेगा. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए समर्थन मूल्य के लिए सभी ग्राम पंचायतों में मंडी लगाकर पंचायत स्तर पर धान को खरीदा जाएगा.

दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. ऐसे में अब प्रदेश में मंडिया खुलने में भी देरी हो रही है. दौसा में भी 15 अप्रैल को कृषि उपज मंडी का संचालन शुरू होना था, लेकिन अब 20 अप्रैल के बाद ही कृषि उपज मंडी संचालित की जाएगी.

दौसा में 20 अप्रैल से शुरू होगी कृषि मंडी

दौसा कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को मंडी प्रांगण का दौरा किया. साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का कठोरता से पालन करवाया जाएगा. ऐसे में मंडी को 20 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा.

ये पढ़ें: Exclusive: ऐसे हारेगा कोरोना, जयपुर के 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में ERT कमांडो तैनात

गौरतलब है कि पूर्व में जिला कलेक्टर ने जिले के सभी मंडी सचिव और मंडी व्यापारियों के साथ बात कर 15 अप्रैल से मंडी खोलने के लिए तैयारी कर ली थी. लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने और 20 अप्रैल तक सख्ती रखने को लेकर जिला कलेक्टर ने मंडी खोलने के निर्णय को 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया.

बता दें कि मंडी संचालन के लिए प्रशासन ने एक प्लान भी तैयार किया है. इस प्लान के अंतर्गत ग्राम पंचायत वार किसानों को मंडी में बुलाया जाएगा. उनके धान का क्रय किया जायेगा. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए समर्थन मूल्य के लिए सभी ग्राम पंचायतों में मंडी लगाकर पंचायत स्तर पर धान को खरीदा जाएगा.

Last Updated : Apr 15, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.