ETV Bharat / state

दौसाः जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील, कहा- लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करें परवाह

author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:03 PM IST

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए राजस्थान के सभी जिलों में लॉकडाउन है. ऐसे में दौसा में जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि जो भी आर्थिक रूप से सक्षम है, वह जरुरतमंद लोगों की मदद करे.

जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील, administration appealed people
लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करे परवाह

दौसा. कोरोना वायरस के वजह से दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों और परिवार का पेट पालने वाले लोगों के ऊपर आर्थिक संकट गहरा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन उन गरीबों की मदद के लिए परवाह मिशन शुरू कर आमजन से अपील की है जो भी आर्थिक रूप से सक्षम है. वह इन लोगों की मदद करें.

लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करे परवाह

परवाह मिशन को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि यह मिशन हमने सर्दियों में शुरू किया था. जिसमें गरीब आर्थिक रूप से कमजोर घुमंतु प्रजाति के लोग जो कि सक्षम नहीं है, उनको सर्दी के कपड़े, कंबल, ऊनी वस्त्र प्रदान किया जा सके. इसमें शहर के लोग इन लोगों के लिए परवाह मिशन में कपड़े दान करते थे और हम इन लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने लिए निःशुल्क कपड़े वितरण करावा देते थे. उसी प्रकार इस वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते है.

ऐसे में जो दिहाड़ी मजदूर हैं, जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालन करते हैं. उन लोगों के ऊपर बड़ा संकट खड़ा ना हो उससे बचने के लिए परवाह मिशन को फिर से शुरू किया गया है. जिसमें लोगों से अपील की है कि अनाज, चावल, दालें, सब्जियां और खाने-पीने के सामान लिए जा रहे हैं. इसमें कोई भी भामाशाह, आम आदमी और सरकारी कर्मचारी दान कर सकता है. इसको रसद विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन लोगों को वितरित करवाया जा रहा है.

पढ़ेंः ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाए गए 277 भारतीय, सेना के वेलनेस सेंटर में रहेंगे

ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए यह परवाह मिशन शुरू किया गया है. जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि हमें अपने जिले के सभी लोगों का ध्यान रखना है. इसलिए सभी जिले वासी परवाह मिशन के साथ जुड़कर उन सब लोगों की मदद करें. कोरोना वायरस जैसी महामारी लड़ने में सभी का सहयोग मिल सके.

दौसा. कोरोना वायरस के वजह से दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों और परिवार का पेट पालने वाले लोगों के ऊपर आर्थिक संकट गहरा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन उन गरीबों की मदद के लिए परवाह मिशन शुरू कर आमजन से अपील की है जो भी आर्थिक रूप से सक्षम है. वह इन लोगों की मदद करें.

लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी करे परवाह

परवाह मिशन को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि यह मिशन हमने सर्दियों में शुरू किया था. जिसमें गरीब आर्थिक रूप से कमजोर घुमंतु प्रजाति के लोग जो कि सक्षम नहीं है, उनको सर्दी के कपड़े, कंबल, ऊनी वस्त्र प्रदान किया जा सके. इसमें शहर के लोग इन लोगों के लिए परवाह मिशन में कपड़े दान करते थे और हम इन लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने लिए निःशुल्क कपड़े वितरण करावा देते थे. उसी प्रकार इस वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते है.

ऐसे में जो दिहाड़ी मजदूर हैं, जो कि मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालन करते हैं. उन लोगों के ऊपर बड़ा संकट खड़ा ना हो उससे बचने के लिए परवाह मिशन को फिर से शुरू किया गया है. जिसमें लोगों से अपील की है कि अनाज, चावल, दालें, सब्जियां और खाने-पीने के सामान लिए जा रहे हैं. इसमें कोई भी भामाशाह, आम आदमी और सरकारी कर्मचारी दान कर सकता है. इसको रसद विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन लोगों को वितरित करवाया जा रहा है.

पढ़ेंः ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाए गए 277 भारतीय, सेना के वेलनेस सेंटर में रहेंगे

ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए यह परवाह मिशन शुरू किया गया है. जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि हमें अपने जिले के सभी लोगों का ध्यान रखना है. इसलिए सभी जिले वासी परवाह मिशन के साथ जुड़कर उन सब लोगों की मदद करें. कोरोना वायरस जैसी महामारी लड़ने में सभी का सहयोग मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.