ETV Bharat / state

लड़की के चक्कर में टैक्सी ड्राइवर को गंवाई पड़ी जान, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार - dausa police

जिले के बसवा थाना पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है.

accused husband wife arrested, murder case of taxi driver in dausa
हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार ...
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:40 PM IST

दौसा. जिले के बसवा थाना पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है. नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने पेंडिंग मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया था, जिस पर बसवा थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा क्षेत्र में जगह-जगह दबिश थी. आरोपी सीमा राजपूत और रविंद्र राजपूत निवासी नवादा जिला पानीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.

टैक्सी चालक हत्या मामले में मुख्य आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार...

बसवा थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया गत वर्ष 17 जनवरी की रात को बसवा थाने के समीप ही घरवालों की ढाणी में बीच रास्ते में एक व्यक्ति का शव मिला था. मृतक के गोली लगी हुई थी. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अलवर निवासी विष्णु पंजाबी के रूप में की, जो टैक्सी चालक था. पुलिस तहकीकात में सामने आया कि आरोपी सीमा और रविंद्र राजपूत हरियाणा के नवादा गांव के रहने वाले हैं और बाबा राम रहीम के अनुयायी हैं. आरोपी रविंद्र बांदीकुई क्षेत्र में एक अन्य लड़की से मिलने के लिए आया था, जो भी बाबा राम रहीम की अनुयायी थी. इसके लिए आरोपी दंपति ने टैक्सी ली और रविन्द्र ने पत्नी को डॉक्टर के दिखाने की बात कहकर टैक्सी बुक कर ली.

पढ़ें: सीकर: धारदार हथियार से युवक की हत्या, खून से सना मिला शव

बसवा इलाके में आरोपी दंपति एक लड़की के बारे में बात करने लगे और टैक्सी चालक से लड़की के गांव में चलने के लिए बोला. जिसके बाद टैक्सी चालक विष्णु ने मना कर दिया. जिसके चलते आरोपी रविंद्र ने टैक्सी चालक विष्णु पंजाबी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों का रिश्तेदार सुभाष नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, दोनों पति-पत्नी बांदीकुई जंक्शन से ट्रेन में बैठ कर फरार हो गए थे. पिछले 1 वर्ष से पुलिस आरोपी दंपति की तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को हरियाणा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.