ETV Bharat / state

दौसा: SDM के लिपिक को 1500 की रिश्वत लेते हुए ACB ने किया ट्रैप - SDM clerk arrested for taking bribe of 1500

एसडीएम कार्यालय में कार्यरत लिपिक को 1500 की रिश्वत लेते हुए ACB टीम ने गुरुवार को ट्रैप किया है. आरोपी ने परिवादी से केस की नकल देने की एवज में 2 हजार रुपए की मांग की थी. लेकिन परिवादी ने बताया कि उसके पास 1500 रुपए ही है. जिसे लेते हुए एसडीएम कार्यालय में ACB ने लिपिक को ट्रैप कर लिया.

SDM के लिपिक को एसीबी ने किया गिरफ्तार, क्लर्क को ACB ने किया गिरफ्तार
SDM के लिपिक को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:41 PM IST

दौसा. एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए लिपिक अंकित खंडेलवाल को 1500 रुपए की राशि के साथ ट्रैप किया है. जानकारी के अनुसार परिवादी प्रेम सिंह गुर्जर एसडीएम कार्यालय में जमीन की नकल लेने गया था. जिसके एप्लीकेशन पर एसडीएम के पीए ने मार्क करके लिपिक अंकित खंडेलवाल के पास भिजवा दिया.

SDM के लिपिक को 1500 की रिश्वत लेते हुए ACB ने किया ट्रैप

जिसको लेकर लिपिक अंकित खंडेलवाल ने एक हजार रुपए परिवादी से उसी समय ले लिए और 2 दिन बाद आने का समय दिया. वहीं, जब परिवादी दो दिन बाद एप्लीकेशन लेने पहुंचा तो लिपिक ने उसे समय नहीं होने का बता कर किसी दूसरे दिन आने के लिए कहा.

पढ़ें. मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

वहीं, कई दिन बीत जाने पर अंकित खंडेलवाल ने परिवादी से 2 हजार रुपए और देने की मांग की. जिसको लेकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की और टीम ने कार्रवाई करते हुए लिपिक को 1500 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया.

वहीं, मामले को लेकर एसीबी के एएसपी रामनिवास ने बताया है कि परिवादी प्रेम सिंह गुर्जर की ओर से लिखित में परिवाद दिया गया था. जिसका सत्यापन कराकर गुरुवार को कार्रवाई की गई. जहां दौसा एसडीएम कार्यालय के लिपिक अंकित खंडेलवाल को 1500 रुपए लेते हुए ACB टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

दौसा. एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए लिपिक अंकित खंडेलवाल को 1500 रुपए की राशि के साथ ट्रैप किया है. जानकारी के अनुसार परिवादी प्रेम सिंह गुर्जर एसडीएम कार्यालय में जमीन की नकल लेने गया था. जिसके एप्लीकेशन पर एसडीएम के पीए ने मार्क करके लिपिक अंकित खंडेलवाल के पास भिजवा दिया.

SDM के लिपिक को 1500 की रिश्वत लेते हुए ACB ने किया ट्रैप

जिसको लेकर लिपिक अंकित खंडेलवाल ने एक हजार रुपए परिवादी से उसी समय ले लिए और 2 दिन बाद आने का समय दिया. वहीं, जब परिवादी दो दिन बाद एप्लीकेशन लेने पहुंचा तो लिपिक ने उसे समय नहीं होने का बता कर किसी दूसरे दिन आने के लिए कहा.

पढ़ें. मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत

वहीं, कई दिन बीत जाने पर अंकित खंडेलवाल ने परिवादी से 2 हजार रुपए और देने की मांग की. जिसको लेकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की और टीम ने कार्रवाई करते हुए लिपिक को 1500 की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया.

वहीं, मामले को लेकर एसीबी के एएसपी रामनिवास ने बताया है कि परिवादी प्रेम सिंह गुर्जर की ओर से लिखित में परिवाद दिया गया था. जिसका सत्यापन कराकर गुरुवार को कार्रवाई की गई. जहां दौसा एसडीएम कार्यालय के लिपिक अंकित खंडेलवाल को 1500 रुपए लेते हुए ACB टीम ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.

Intro:दौसा एसडीएम कार्यालय में गुरुवार एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम कार्यालय के लिपिक अंकित खंडेलवाल को 1500 रुपए की राशि के साथ ट्रेप किया है । बताया जा रहा है कि परिवादी प्रेम सिंह गुर्जर एसीबी कार्यालय में जमीन की नकल लेने गया था ।Body:दौसा एसडीएम कार्यालय में गुरुवार एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम कार्यालय के लिपिक अंकित खंडेलवाल को 1500 रुपए की राशि के साथ ट्रेप किया है । बताया जा रहा है कि परिवादी प्रेम सिंह गुर्जर एसीबी कार्यालय में जमीन की नकल लेने गया था । जिसके एप्लीकेशन पर एसडीएम के पीएम दी व एसडीएम के पीए ने उसे मार्क करके उसको लिपिक अंकित खंडेलवाल के पास भिजवा दिया । जिसको लेकर लिपिक अंकित खंडेलवाल ने हजार रुपए तो परिवादी से उसी समय ले लिए व 2 दिन बाद आने का समय दिया । परिवादी के 2 दिन बाद आने पर भी अंकित खंडेलवाल उसे समय नहीं होने का बहाना करता टरकाता रहा । कई दिन बीत जाने पर अंकित खंडेलवाल ने परिवादी से अंकित खंडेलवाल ने 2 हजार रुपए और देने की मांग की । जिसको लेकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत की । जिस पर कार्यवाही करते हुए रिश्वत की एवज में ₹15 सौ रुपये की राशि के साथ आरोपी अंकित खंडेलवाल को गिरफ्तार कर लिया । मामले को लेकर एसीबी के एएसपी रामनिवास ने बताया है कि परिवादी प्रेम सिह गुर्जर के दारा लिखित में परिवाद दिया था । जिसका सत्यापन कराकर गुरुवार कार्रवाई की गई । जिसमें दौसा एसडीएम कार्यालय के लिपिक अंकित खंडेलवाल को किसी केस की नकल देने के बाबत 2000 रूपयें की डिमांड की गई थी ।जिसपर परिवादी ने 1500 रूपयें ही होना बताया। जिसकी राशि परिवादी के द्वारा गुरुवार कनिष्ठ लिपिक अंकित खंडेलवाल को 1500 रूपयें की राशि देते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है । व आरोपी से पूछताछ जारी है

बाइट रामनिवास एडिशनल एसपी एसीबी दौसाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.