ETV Bharat / state

दौसा के गांवों में एक बार फिर टिड्डियों का आतंक...कृषि विभाग का ऑपरेशन जारी

दौसा में टिड्डी दल का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार देर शाम भी भरतपुर की तरफ से आए टिड्डी दल ने जिले के काली पहाड़ी, पुरोहितान का बास, बिसनपुरा और सिंहपुरा सहित तकरीबन आधा दर्जन गांव को चपेट में ले लिया है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. वहीं, टिड्डियों को खत्म करने के लिए कृषि विभाग ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Dausa news, ocusts attack, Agriculture Department
दौसा के करीब आधा दर्जन गांव फिर टिड्डियों की चपेट में
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 11:57 AM IST

दौसा. जिले में टिड्डी दल का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन टिड्डियों का दल जिले के किसी न किसी क्षेत्र में हमला कर किसानों की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं, जिससे जिले के किसान पूरी तरह चिंतित और परेशान हैं. मंगलवार देर शाम भी भरतपुर की तरफ से आए टिड्डी दल ने जिले के काली पहाड़ी, पुरोहितान का बास, बिसनपुरा और सिंहपुरा सहित तकरीबन आधा दर्जन गांवों को चपेट में ले लिया है.

दौसा के करीब आधा दर्जन गांव फिर टिड्डियों की चपेट में

हालांकि, कृषि विभाग के अधिकारी इन गांव की चपेट में आने के अंदेशे के चलते पहले से ही सतर्क थे, जिसके चलते उन्होंने टिड्डी दल के गांव में पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें खत्म करने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बुधवार सुबह तक लगातार जारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अधिकांश टिड्डियों को खत्म भी कर दिया है, लेकिन लाखों की तादाद में आए इन टिड्डी दलों ने कृषि विभाग के हमले से पहले ही किसानों की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: अवैध वसूली करने वाला दलाल निकला DIG के परिवार का करीबी, साथ में ही लिए थे कोरोना सैंपल

जानकारी के अनुसार कई घंटों की मशक्कत के बाद कृषि विभाग की टीम इन टिड्डी दोलों को खत्म तो कर देती है, लेकिन तब तक यह किसानों की मेहनत को चट कर चुके होते हैं. ऐसे में किसान पूरी तरह चिंतित है. उनकी दिन-रात की मेहनत कुछ क्षणों में ही ये टिड्डी दल पूरी तरह खत्म कर देता है.

दौसा. जिले में टिड्डी दल का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन टिड्डियों का दल जिले के किसी न किसी क्षेत्र में हमला कर किसानों की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं, जिससे जिले के किसान पूरी तरह चिंतित और परेशान हैं. मंगलवार देर शाम भी भरतपुर की तरफ से आए टिड्डी दल ने जिले के काली पहाड़ी, पुरोहितान का बास, बिसनपुरा और सिंहपुरा सहित तकरीबन आधा दर्जन गांवों को चपेट में ले लिया है.

दौसा के करीब आधा दर्जन गांव फिर टिड्डियों की चपेट में

हालांकि, कृषि विभाग के अधिकारी इन गांव की चपेट में आने के अंदेशे के चलते पहले से ही सतर्क थे, जिसके चलते उन्होंने टिड्डी दल के गांव में पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें खत्म करने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. बुधवार सुबह तक लगातार जारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अधिकांश टिड्डियों को खत्म भी कर दिया है, लेकिन लाखों की तादाद में आए इन टिड्डी दलों ने कृषि विभाग के हमले से पहले ही किसानों की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: अवैध वसूली करने वाला दलाल निकला DIG के परिवार का करीबी, साथ में ही लिए थे कोरोना सैंपल

जानकारी के अनुसार कई घंटों की मशक्कत के बाद कृषि विभाग की टीम इन टिड्डी दोलों को खत्म तो कर देती है, लेकिन तब तक यह किसानों की मेहनत को चट कर चुके होते हैं. ऐसे में किसान पूरी तरह चिंतित है. उनकी दिन-रात की मेहनत कुछ क्षणों में ही ये टिड्डी दल पूरी तरह खत्म कर देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.