दौसा. लालसोट उपखंड के सबसे बड़े धार्मिक स्थल पपलाज माता जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. जिससे 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं एक युवती और एक किशोर की मौत हो गई.
दौसा के नांगल राजावतान के पपलाज माता के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली लाडली के समीप घाटियों में पलट गई. हादसे में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को लालसोट सीएससी सहित जिला चिकित्सालय नांगल राजावतान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. वहीं 6 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है.
नांगल राजावतान थाना अधिकारी कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि नांगल बैरसी सरपंच हंसा देवी की ओर से पपलाज माता के सवामणी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए नांगल बैरसी से ट्रॉली में दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु जा रहे थे.
यह भी पढ़ें. शादी में जा रहे व्यक्ति के लिए चाय बनी काल! ऐसे आई मौत
इस दौरान लाडली का बास पहाड़ी की ढलान में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. बत्ती लाल मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में 9 लोग जिला अस्पताल में भर्ती होने आए. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया.