दौसा. जिले के महुवा उपखंड में बुधवार शाम करीब 7 बजे टिकरी मोड़ पर महुआ थाना पुलिस और एफएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान एक लोक परिवहन की बस से 856 ग्राम लवारिस सोना बरामद किया गया. पुलिस की ओर से बताया गया कि जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपए है. वहीं, जिस बस से सोना बरामद हुआ, वो बस भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी.
महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि सोने की ईंट मिलने पर थाना पुलिस व एफएसटी टीम ने बस में मौजूद सवारियों से इसको लेकर पूछताछ की, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने इसको लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर पुलिस ने सोने को जब्त कर किया. वहीं, सोने की ईंटों का वजन 856 ग्राम बताया गया.
इसे भी पढ़ें - नागौर पुलिस की कार्रवाई, 1 करोड़ का सोना जब्त...2 आरोपी गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार
महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि लोक परिवहन की बस से जांच के दौरान लावारिस हालत में 856 ग्राम सोने की ईंट बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है. जब्त किए गए सोने के बारे में जांच की जा रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही महुवा थाना पुलिस ने टिकरी मोड़ से जांच के दौरान एक बस से करीब सवा करोड़ रुपए की चांदी बरामद की गई थी. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सख्ती बरती जा रही है. इस बीच पुलिस की ओर से कई स्थानों पर की गई कार्रवाई में अब तक करोड़ों रुपए की नकदी के साथ ही सोना व चांदी पकड़ा गया है.