ETV Bharat / state

दौसा: निधिवन कॉलोनी में बदमाशों की दहशत, 3 हवाई फायर कर मचाया उत्पात - Nidhivan Colony Dousa

दौसा की निधिवन कॉलोनी में उस वक्त दहशत फैल गई, जब बदमाशों ने लगातार 3 हवाई फायर किये. गोलियों की आवाज सुनकर कॉलोनीवासी बाहर आए लेकिन तबतक बदमाश फायर कर फरार हो चुके थे.

3 air fires in Nidhivan Colony Dousa, निधीवन कॉलोनी में हवाई फायर
फायरिंग से कॉलोनी में दहशत
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 1:04 PM IST

दौसा. जिला मुख्यालय की निधिवन कॉलोनी में देर रात हवाई फायरिंग से दहशत फैल गई. कॉलोनीवासियों का कहना है, कि देर रात सभी कॉलोनीवासी अपने घरों के अंदर सो रहे थे, तभी अचानक एक-एक कर 3 बार गोली चलाने की आवाज आई. इस आवाज को सुनते ही कॉलोनीवासियों में घबराहट पैदा हो गई. लेकिन जैसे-तैसे कॉलोनीवासी हिम्मत जुटाकर घर से बाहर निकले, तबतक फायर करने वाले लोग मौके से फरार हो चुके थे.

फायरिंग से कॉलोनी में दहशत

कॉलोनीवासी रामअवतार गुप्ता का कहना है, कि उनके घर की दीवार पर तीन अलग-अलग गोलियों से फायर के निशान हैं. देर रात अज्ञात लोग बाइक पर आए और हवाई फायर किया. वह बाहर आ कर मामला देखते, इससे पहले फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से 3 कारतूस मिले हैं, जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें- मौलाना पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, खाना देने गई थी पीड़िता

कोतवाल राम मीणा का कहना है, कि निधिवन कॉलोनी में दीवार पर जो निशान हैं, उन्हें देखकर यह नहीं लगता, कि वह गोलियों के निशान हैं या फायर किया गया है. हालांकि वहां से तीन कारतूस मिले हैं, जिससे यह लगता है, कि कॉलोनी में हवाई फायर किए गए हैं. तीनों कारतूस को जब्त कर लिया गया है.

दौसा. जिला मुख्यालय की निधिवन कॉलोनी में देर रात हवाई फायरिंग से दहशत फैल गई. कॉलोनीवासियों का कहना है, कि देर रात सभी कॉलोनीवासी अपने घरों के अंदर सो रहे थे, तभी अचानक एक-एक कर 3 बार गोली चलाने की आवाज आई. इस आवाज को सुनते ही कॉलोनीवासियों में घबराहट पैदा हो गई. लेकिन जैसे-तैसे कॉलोनीवासी हिम्मत जुटाकर घर से बाहर निकले, तबतक फायर करने वाले लोग मौके से फरार हो चुके थे.

फायरिंग से कॉलोनी में दहशत

कॉलोनीवासी रामअवतार गुप्ता का कहना है, कि उनके घर की दीवार पर तीन अलग-अलग गोलियों से फायर के निशान हैं. देर रात अज्ञात लोग बाइक पर आए और हवाई फायर किया. वह बाहर आ कर मामला देखते, इससे पहले फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से 3 कारतूस मिले हैं, जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें- मौलाना पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, खाना देने गई थी पीड़िता

कोतवाल राम मीणा का कहना है, कि निधिवन कॉलोनी में दीवार पर जो निशान हैं, उन्हें देखकर यह नहीं लगता, कि वह गोलियों के निशान हैं या फायर किया गया है. हालांकि वहां से तीन कारतूस मिले हैं, जिससे यह लगता है, कि कॉलोनी में हवाई फायर किए गए हैं. तीनों कारतूस को जब्त कर लिया गया है.

Intro:दौसा जिला मुख्यालय की निधिवन कॉलोनी में देर रात हवाई फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई।Body:दौसा जिला मुख्यालय की निधिवन कॉलोनी में देर रात हवाई फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई । कॉलोनी वासियों का कहना है कि देर रात सभी कॉलोनी वासी अपने घरों के अंदर सो रहे थे तभी अचानक एक-एक कर तीन बार गोली चलाने की आवाज आई । इस आवाज को सुनते ही कॉलोनी वासियों में घबराहट पैदा हो गई । लेकिन जैसे तैसे कॉलोनी वासी हिम्मत जुटाकर घर से बाहर निकले तब तक फायर करने वाले लोग मौके से फरार हो चुके थे । मामले को लेकर रामअवतार गुप्ता का कहना है कि उनके घर की दीवार पर तीन अलग-अलग गोलियों से फायर के निशान है देर रात अज्ञात लोग बाइक पर आए वह हवाई फायर किया वह बाहर आ कर मामला देखते इससे पहले फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए । घटनास्थल से तीन कारतूस मिले हैं जिनको पुलिस ने जप्त कर लिया है । घटना की सूचना के बाद शुक्रवार अलसुबह कोतवाल श्री राम मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायजा किया । मामले को लेकर कोतवाली राम मीणा का कहना है कि निधिवन कॉलोनी में दीवार पर जो निशान है उन्हें देखकर यह नहीं लगता कि वह गोलियों के निशान है या फायर किया गया है ।हालांकि वहां से तीन कारतूस मिले हैं जिससे यह लगता है कि कॉलोनी में हवाई फायर किए गए हैं तीनों कारतूस को जप्त कर लिया गया है । मामले की जांच करवा रहे हैं जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा ।
1 बाइट रामअवतार गुप्ता निधिवन कॉलोनी वासी
2 बाइट श्रीराम मीणा कोतवाल दोसाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.