ETV Bharat / state

दौसा: एक मामले में जेल से निकलते ही पुलिस ने आरोपियों को दूसरे मामले में तुरंत गिरफ्तार किया - दौसा में चोरी की वारदात

दौसा में एक मामले में जेल से रिहा 3 आरोपियों को पूर्व में किए गए चोरी के मामले में दोबारा गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी चोरी के अन्य मामले में कोलाना जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकल रहे थे.

Dausa News, राजस्थान न्यूज, दौसा न्यूज, राजस्थान न्यूज
दौसा में चोरी के मामले में 3 आरोपी दोबारा गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:00 PM IST

दौसा. दौसा में एक मामले में जेल से रिहा 3 आरोपियों को पूर्व में किए गए चोरी के मामले में दोबारा गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी चोरी के अन्य मामले में कोलाना जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकल रहे थे.

बांदीकुई थाना क्षेत्र के गढ़मेड़ी गांव में जून महीने में हुई लाखों रुपये की चोरी के एक मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीनों आरोपी चोरी के एक अन्य मामले में जमानत पर कोलाना जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकल रहे थे.

गौरतलब है कि गत 29 जून को बांदीकुई थाना क्षेत्र के गढमेडी गांव में भंवरी लाल बैरवा के घर में घुसकर छोटे लाल माली कुलदीप बैरवा व गुलाब शर्मा तीनों ने 1 किलो चांदी के कड़े, दो सोने की कानों की मुर्की, तीन चांदी के सिक्के और 30 हजार की नकदी सहित करीब 3 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए थे.

पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट से सफर करना होगा महंगा, CHECK IN के लिए देना होगा ये शुल्क

वहीं बसवा पुलिस थाना क्षेत्र के पंडितपुरा में 7 सितंबर को हुई चोरी के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से बसवा पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया था. साथ ही आरोपियों ने बांदीकुई थाना क्षेत्र के गढमेडी गांव में हुई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है.

जिसकी सूचना पुलिस थानाबसवा ने बांदीकुई पुलिस को दी. इसके बाद चोरी की वारदात में कोर्ट से जमानत मिलने पर ये तीनों आरोपी जेल से जमानत पर निकल कर जा रहे थे. इसके बाद बाहर निकलते ही चोरों को बांदीकुई पुलिस ने गढमेडी में कई गई चोरी की वारदात में गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपियों से माल बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि लॉकडाउन के दौरान खर्चा नहीं चलने के कारण यह तीनों चोर बने थे. इससे पहले यह पत्थर के सोफे आदि की कारीगरी का काम करते थे.

दौसा. दौसा में एक मामले में जेल से रिहा 3 आरोपियों को पूर्व में किए गए चोरी के मामले में दोबारा गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी चोरी के अन्य मामले में कोलाना जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकल रहे थे.

बांदीकुई थाना क्षेत्र के गढ़मेड़ी गांव में जून महीने में हुई लाखों रुपये की चोरी के एक मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीनों आरोपी चोरी के एक अन्य मामले में जमानत पर कोलाना जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर निकल रहे थे.

गौरतलब है कि गत 29 जून को बांदीकुई थाना क्षेत्र के गढमेडी गांव में भंवरी लाल बैरवा के घर में घुसकर छोटे लाल माली कुलदीप बैरवा व गुलाब शर्मा तीनों ने 1 किलो चांदी के कड़े, दो सोने की कानों की मुर्की, तीन चांदी के सिक्के और 30 हजार की नकदी सहित करीब 3 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए थे.

पढ़ें: इंडिगो की फ्लाइट से सफर करना होगा महंगा, CHECK IN के लिए देना होगा ये शुल्क

वहीं बसवा पुलिस थाना क्षेत्र के पंडितपुरा में 7 सितंबर को हुई चोरी के मामले में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से बसवा पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया था. साथ ही आरोपियों ने बांदीकुई थाना क्षेत्र के गढमेडी गांव में हुई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है.

जिसकी सूचना पुलिस थानाबसवा ने बांदीकुई पुलिस को दी. इसके बाद चोरी की वारदात में कोर्ट से जमानत मिलने पर ये तीनों आरोपी जेल से जमानत पर निकल कर जा रहे थे. इसके बाद बाहर निकलते ही चोरों को बांदीकुई पुलिस ने गढमेडी में कई गई चोरी की वारदात में गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि आरोपियों से माल बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि लॉकडाउन के दौरान खर्चा नहीं चलने के कारण यह तीनों चोर बने थे. इससे पहले यह पत्थर के सोफे आदि की कारीगरी का काम करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.