चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 28 के एक युवक ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं गम्भीर हालत में देख परिजनों ने युवक को मौके ही अस्पताल ले गए. बता दें कि युवक की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नं. 28 के विमल शर्मा से उसके ससुराल पक्ष से काफी दिनों से कुछ अनबन चल रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि विमल के पास सोमवार को उसकी सास का फोन आया और उन्होंने विमल को उसके बच्चें और पत्नी को ले जाने के लिए कहा.
वहीं जब विमल अपनी पत्नी को लाने फतेहपुर पहुंचे तो वहां जाने पर ना तो विमल को उनकी पत्नी से मिलने दिया गया और ना ही बच्चों से. उसके बाद युवक ने चूरू आकर विषाक्त का सेवन कर लिया. वहीं घटना के बाद युवक को अस्पताल के लिए ले जाया गया और युवक को मौके पर तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक युवक का उपचार कर रहे हैं. लेकिन युवक की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है.
पढ़ें: चूरू: पुलिस और प्रसाशन की संयुक्त कारवाई, 68 किलो चाइनीज मांझे के जब्त कर किया नष्ट
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने बताया कि, बिमल की शादी को सात साल हो चुके हैं, और युवक की शादी सीकर जिले के फतेहपुर में हुआ था. वहीं पिछले कुछ महीनों से विमल का उसके ससुराल वालों से काफी अनबन चल रहा था.
पढ़ें:पढ़ें- 'मेरे साथ जो हुआ वो आपके साथ न हो, इसलिए सावधान और सतर्क रहें'
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का बयान लेना चाहा. लेकिन युवक की हालत गंभीर होने की वजह से पुलिस युवक का बयान नही ले पाई है. वहीं जानकारी के मुताबिक युवक के परिजनों ने बताया कि विमल की शादी को सात साल हो चुके हैं, और युवक की शादी सीकर जिले के फतेहपुर में की गई थी. लेकिन पिछले कुछ महीनों से विमल का उसके ससुराल वालों से कुछ ज्यादा ही अनबन चल रहा था. उसके बाद युवक ने ऐसा कदम उठाया. फिलहाल युवक की हालत अभी भी नाजुक स्थिती में बताई जा रही है.