चूरू. शहर के धानुका कुएं के पास गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब 150 वर्ष पुराने 120 फीट गहरे कुएं में 25 वर्षीय युवक मोबाइल फोन पर बात करते समय गिर गया. वर्षों पुराने कुएं में युवक के गिरने की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें- राजस्थान : नाबालिग बालिका की गला दबाकर हत्या, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वार्डवासियों की सहायता से स्थानीय लोगों को कुएं में उतारा. युवक को रस्सियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. संसाधनों के अभाव में शव को 120 फीट गहरे कुएं से बाहर निकालने में करीब दो घंटे का समय लग गया.
मृतक की शिनाख्त वार्ड 52 के ही दिनेश उर्फ मीकू सैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 25 वर्षीय दिनेश उर्फ मीकू मोबाइल फोन पर बात कर रहा था और फोन पर बात करते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया.