रतनगढ़ (चूरू). गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मिलने वाला पोषाहार उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. इससे गुस्साई महिलाओं ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, यह मामला स्थानीय वार्ड नंबर- 32 में स्थित गुर्जरों की ढाणी का है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि इस बारे में महिलाओं द्वारा कार्यकर्ता पर जब आरोप लगाया जाता है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदु बाला शर्मा द्वारा राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी जाती है. इससे परेशान होकर वार्ड की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र को ताला लगाकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में वार्ड के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की है.
यह भी पढ़ें: चूरू : विवाहिता को अगवा कर हत्या का मामला, शव के साथ थाने के बाहर प्रदर्शन
ज्ञापन में लिखा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा वार्ड की गर्भवती महिला और बच्चों को पोषाहार नहीं आने का कहते हुए अपने बच्चों के सहारे से गर्भवती महिलाओं और आंगनबाड़ी में कार्यरत सहायिका व छोटे बच्चों की माताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सरकार की ओर से जो अनाज, बर्तन और दरियां आदि सामग्री आवंटित की जाती है, वह भी कार्यकर्ता अपने निजी आवास स्थान में रखती हैं. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदुबाला का कहना कि 60 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. उनके अनुसार जो पोषाहार आता है, उनको वितरित कर दिया जाता है.