ETV Bharat / state

चूरू में कुंड में डूबने से विवाहिता और 2 साल की बेटी की मौत - Married woman found dead in tank

सुजानगढ़ के बड़ाबर गांव में एक विवाहिता और उसकी 2 साल की बेटी की कुंड में डूबने से मौत हो (Woman and her daughter drowned in tank) गई. जानकारी के अनुसार दोनों की मौत पड़ोस के खेत में बने कुंड में डूबने से हुई है. विवाहिता की शादी साल 2016 में हुई थी.

कुंड में डूबने से विवाहिता और 2 साल की बेटी की मौत
Woman and her daughter drowned in tank in Churu
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:45 PM IST

सुजानगढ़. पड़ोसी के खेत में बने कुंड में डूबने से विवाहिता और उसकी 2 वर्षीय पुत्री की बुधवार देर रात मौत हो (Woman and her daughter drowned in tank) गई. पुलिस ने मृत मां-बेटी के शव को कुंड से निकलवा कर राजकीय बगड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पीहर पक्ष के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

सदर थाना प्रभारी सीआई मनोज कुमार मूंड ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बड़ाबर की रोही में स्थित नायकों की ढाणी निवासी संतोष नायक उम्र 25 वर्ष व उसकी 2 वर्षीय पुत्री सुमन की पास में स्थित खेत में बने कुंड में डूबने से मौत हो गई. सीआई मूंड ने बताया कि मृतका की 18 मई, 2016 को ओमप्रकाश के साथ शादी हुई थी. मृतका के पिता को सूचना दे दी गई है. पीहर पक्ष के आने के पश्चात पोस्टमार्टम व आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मां-बेटी के शव को कुंड से निकलवा कर राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

कुंड में डूबने से विवाहिता और 2 साल की बेटी की मौत

पढ़ें: Three drowned in pond : चूरू में गांव के तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

सुजानगढ़. पड़ोसी के खेत में बने कुंड में डूबने से विवाहिता और उसकी 2 वर्षीय पुत्री की बुधवार देर रात मौत हो (Woman and her daughter drowned in tank) गई. पुलिस ने मृत मां-बेटी के शव को कुंड से निकलवा कर राजकीय बगड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पीहर पक्ष के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

सदर थाना प्रभारी सीआई मनोज कुमार मूंड ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बड़ाबर की रोही में स्थित नायकों की ढाणी निवासी संतोष नायक उम्र 25 वर्ष व उसकी 2 वर्षीय पुत्री सुमन की पास में स्थित खेत में बने कुंड में डूबने से मौत हो गई. सीआई मूंड ने बताया कि मृतका की 18 मई, 2016 को ओमप्रकाश के साथ शादी हुई थी. मृतका के पिता को सूचना दे दी गई है. पीहर पक्ष के आने के पश्चात पोस्टमार्टम व आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मां-बेटी के शव को कुंड से निकलवा कर राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

कुंड में डूबने से विवाहिता और 2 साल की बेटी की मौत

पढ़ें: Three drowned in pond : चूरू में गांव के तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.