चूरू. जिला मुख्यालय पर अब सूर्य का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. यहां बढ़ते तापमान के साथ आसमान से अंगारे बरसने लगे हैं. यही नहीं सड़के भट्टी की तरह तपने लगी हैं. दिनभर यहां गर्म हवाओं का दौर जारी है. बता दें कि शनिवार को चूरू का तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया. जिससे चूरू प्रदेश का सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया.
वहीं मौसम जानकारों की माने तो अभी जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. जिससे आमजन को परेशानी हो सकती है. लॉकडाउन के चलते सड़कों पर वैसे ही सन्नाटा पसरा है. वहीं भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते भी लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
गर्मी के तीखे तेवरों के बाद जहां जिला मुख्यालय की सड़के वीरान दिखने लगी हैं. जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री पार दर्ज किया जा रहा है. जिसके बाद सड़कों पर तैनात पुलिस के जवान भी गर्मी से बेहाल दिखाई दे रहे हैं.