रतनगढ़: राजलदेसर कस्बे में बीती रात कांपलेक्स की नींव खोदते समय पास के घर की दिवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार राजलदेसर कस्बे के वार्ड 16 में बिना स्वीकृति के व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स का निर्माण कार्य दिन रात बदस्तूर जारी था. इस दौरान गुरुवार रात (12 अगस्त) को मजदूर काम्पलेक्स की दीवार खोद रहे थे. इसी दौरान पास में बनी दीवार ढह गई. जिसके नीचे दब कर 22 साल के मजदूर सेठी ने दम तोड़ दिया और दूसरा घायल है जिसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
भीलवाड़ा खनन हादसाः 7 लोगों की मौत का जिम्मेदार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
घटना गुरुवार (12 अगस्त) देर रात की है. सुबह जब मजदूरोंं के परिजनों एवं राजलदेसर कस्बे के लोगों को दीवार ढहने का पता चला तो वह राजलदेसर सीएचसी के आगे पहुंच गए तथा आक्रोश व्यक्त करने लगे. घटना की सूचना पर रतनगढ़ डीएसपी सालेह मोहम्मद और सीआई मनोज मुंड सहित राजलदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया.
वहीं उक्त कॉम्पलेक्स बिना स्वीकृति के अवैध तरीके से बनाया जा रहा था, जिसको नगरपालिका के ईओ के अनुसार आज सील कर दिया जाएगा. ईओ तौफीक अहमद ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स की पत्रावली खारिज की गई है. आरोपियों के पास किसी भी प्रकार की स्वीकृति नही थी. यह कॉम्प्लेक्स अवैध तरीके से बनाया जा रहा था, जिस को आज सीज करने की कार्रवाई कर दी जायेगी. वहीं परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े हुए हैं.