ETV Bharat / state

चूरू : चुनावी रण तैयार कल मतदाता करेंगे मतदान, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, RAC सहित तीन जिलों की पुलिस रहेगी तैनात - Rajasthan assembly by-election 2021

चूरू के सुजानगढ़ विधानसभा में शनिवार को मतदान होने हैं. क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 418 मतदान बूथ बनाए गए हैं और 57 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो संवेदनशील हैं जहां बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जिला प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें , Rajasthan assembly by-election 2021
शनिवार को होगा सुजानगढ़ विधानसभा में मतदान
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:43 PM IST

चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है. दो लाख 75 हजार मतदाता यहां 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे तो कांग्रेस, भाजपा और रालोपा के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला बन रहा है. जिला प्रसाशन ने यहां मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

शनिवार को होगा सुजानगढ़ विधानसभा में मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि उपचुनाव के लिए 418 मतदान बूथ बनाए गए है और 57 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो संवेदनशील है जिनमें पर्याप्त पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो होमगार्ड्स और एक पुलिस का जवान तैनात रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन या तीन से अधिक मतदान बूथ है उन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस ऑफिसर रहेंगे और 5 एरिया मजिस्ट्रेट लगाएं गए है जो एरिया पुलिस ऑफिसर के साथ राउंड लेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर मेडिकल हेल्थ विभाग से जुड़ा व्यक्ति मतदाता का थर्मल स्कैनर से टेम्प्रेचर जांचेगा और अंदर प्रवेश देगा.

11 वैकल्पिक दस्तावेजों के जरिए कर सकेगा पंजिकृत मतदाता मतदान

सुजानगढ़ विधानसभा में कुल दो लाख 75 हजार 545 मतदाताओं में से एक लाख 46 हजार 722 पुरुष और एक लाख 31 हजार 823 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित वैकल्पिक 11 दस्तावेजों के जरिए पंजिकृत मतदाता मतदान कर सकेगा.

2600 जवान रहेंगे तैनात

पुलिस अधीक्षक नारायण टोग्स ने बताया कि उपचुनाव के दौरान सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और RAC सहित तीन जिलों के 2600 पुलिस बल के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. उपचुनाव के दौरान 35 पुलिस मोबाइल पार्टी रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपचुनाव के दौरान पुलिस प्रसाशन जिला प्रसाशन के साथ आपसी समन्वय कायम रखते हुए चुनाव कार्य का सफल क्रियान्वयन करेगा.

पढ़ें- उदयपुर: NH- 8 पर खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

अंत में मतदान करेगा पॉजिटिव मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव की समस्त प्रक्रियाओं के दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना की जाएगी. मतदान केंद्रों पर कोविड पॉजिटिव मतदाता को अंतिम मतदाता के रूप में पीपीई किट पहनाकर मतदान करवाया जाएगा.

चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है. दो लाख 75 हजार मतदाता यहां 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे तो कांग्रेस, भाजपा और रालोपा के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला बन रहा है. जिला प्रसाशन ने यहां मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

शनिवार को होगा सुजानगढ़ विधानसभा में मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि उपचुनाव के लिए 418 मतदान बूथ बनाए गए है और 57 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो संवेदनशील है जिनमें पर्याप्त पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो होमगार्ड्स और एक पुलिस का जवान तैनात रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन या तीन से अधिक मतदान बूथ है उन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस ऑफिसर रहेंगे और 5 एरिया मजिस्ट्रेट लगाएं गए है जो एरिया पुलिस ऑफिसर के साथ राउंड लेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर मेडिकल हेल्थ विभाग से जुड़ा व्यक्ति मतदाता का थर्मल स्कैनर से टेम्प्रेचर जांचेगा और अंदर प्रवेश देगा.

11 वैकल्पिक दस्तावेजों के जरिए कर सकेगा पंजिकृत मतदाता मतदान

सुजानगढ़ विधानसभा में कुल दो लाख 75 हजार 545 मतदाताओं में से एक लाख 46 हजार 722 पुरुष और एक लाख 31 हजार 823 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी. बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित वैकल्पिक 11 दस्तावेजों के जरिए पंजिकृत मतदाता मतदान कर सकेगा.

2600 जवान रहेंगे तैनात

पुलिस अधीक्षक नारायण टोग्स ने बताया कि उपचुनाव के दौरान सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और RAC सहित तीन जिलों के 2600 पुलिस बल के अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. उपचुनाव के दौरान 35 पुलिस मोबाइल पार्टी रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपचुनाव के दौरान पुलिस प्रसाशन जिला प्रसाशन के साथ आपसी समन्वय कायम रखते हुए चुनाव कार्य का सफल क्रियान्वयन करेगा.

पढ़ें- उदयपुर: NH- 8 पर खड़े ट्रक की कंटेनर से भिड़ंत, चालक और खलासी जिंदा जले

अंत में मतदान करेगा पॉजिटिव मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव की समस्त प्रक्रियाओं के दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना की जाएगी. मतदान केंद्रों पर कोविड पॉजिटिव मतदाता को अंतिम मतदाता के रूप में पीपीई किट पहनाकर मतदान करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.