चूरू. राजगढ़ और चूरू में 16 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला परिषद सभागार में गुरुवार को प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम की तकनीकी बारीकियों के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए विविपेट का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन 16 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव में लोकसभा चुनावों की तरह विविपेट का इस्तेमाल नहीं होगा. मतदाता सीधे ही ईवीएम का बटन दबाकर अपना वोट डाल सकेंगे.
पढ़ेंः चूरू : चार लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र थोरी ने बताया कि यह चुनाव वार्ड स्तरीय होने के कारण ज्यादा संवेदनशील है. मतगणना का प्रशिक्षण 10 नवंबर को चूरू और राजगढ़ में आयोजित किया जाएगा.
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर जेबी खान ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने कुछ परिवर्तन किए है. जिसके अनुसार इस बार विविपेट का इस्तेमाल नहीं होगा. इसके अलावा मॉक पोल की संख्या जो लोकसभा चुनाव में 50 की निश्चित थी वह अब नहीं रहेगी.