सुजानगढ़ (चूरू). राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से पंचायत समिति परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. पंचायत समिति परिसर में आयोजित हवन में अनेक ग्राम विकास अधिकारियों ने आहुतियां दी.
संघ के जिला मंत्री जीवणराम नेहरा ने बताया कि संगठन की ओर से लंबे समय से सरकार से ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, रिक्त पदों पर भर्ती करने, समयबद्ध पदोन्नति करने सहित मांग पत्र की विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार हमारी मांगों अनसुना कर रही है.
नेहरा ने बताया कि संघ की ओर से 2019 में 24 अगस्त, 08 सितम्बर, 06 नवम्बर, 4 दिसम्बर और 2020 में 12 मार्च, 19 मई, एक जून और 26 नवम्बर को ज्ञापन दिया गया था. कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी कर्मचारी कल्याण के साथ रिक्त पदों पर भर्ती करने और समस्त विभागों में पदोन्नति की विशेष घोषणा की गई थी. कैबिनेट की प्रथम बैठक में ही जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बना कर पालना करने के निर्देश दिए गए थे.
नेहरा ने बताया कि ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग और अपने कर्मचारियों के छोटे-छोटे कामों को निस्तारित नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की ओर से पहले बजट भाषण में की गई ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है और ना ही टाइम स्केल पदोन्नतियां की जा रही है.
वेतन विसंगति दूर करने और पारदर्शी स्थानान्तरण नीति पर पत्रावली संधारित नहीं की जा रही है. जिला मंत्री ने आरोप लगाया कि दो साल में बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद समाधान तो दूर की बात है. विभागीय अधिकारियों की ओर से अभी तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रकोष्ठ बैठकें तक नहीं की गई है. पंचायत समिति में आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में संघ के जिला मंत्री जीवणराम नेहरा, अध्यक्ष रामानन्द फलवाड़िया, जुगलकिशोर, घनश्याम भाटी सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे.