चूरू. एसीबी की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी एसपी गगनदीप सिंगला और एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी के निर्देशन में डीवाईएसपी शब्बीर खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया, घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ग्राम पंचायत गोपालपुरा में डूंगर बालाजी के पास एक प्लॉट, जो साझे में खरीदा हुआ था. परिवादी का भाई प्लॉट पर चारदीवारी का निर्माण कर रहा था. ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी ने निर्माण कार्य यह कहकर रुकवा दिया, आप का पट्टा पक्का नहीं है. दो लाख रुपए खर्च होंगे तो ही निर्माण कार्य होगा.
यह भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम हेरिटेज का जमादार 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इस पर छापर निवासी पीड़ित के भाई भागीरथ ने एसीबी में घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ परिवाद दिया. चूरू एसीबी की टीम ने परिवाद का सत्यापन करवाया और सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने जाल बिछाया. गुरुवार सुबह जब वीरेंद्र शर्मा रिश्वत की यह राशि छापर नगरपालिका के सामने ले रहा था. उसी दौरान एसीबी टीम ने वीरेंद्र को एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.