चूरू. जिला मुख्यालय पर मतगणना के दिन वार्ड संख्या 25 से गुजरते हुए जुलूस पर पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छत पर से लोगों पर पत्थरबाजी की जा रही है. दोनों पक्षों के लोग गली के दोनों ओर आमने-सामने खड़े होकर एक-दसूरे पर पत्थर बरसा रहे हैं.
वीडियों में पथराव के दौरान पत्थर लगने से दोनो पक्षों के लोग घायल होते भी दिख रहे हैं. बता दें कि चूरू के वार्ड संख्या 25 में मतगणना के बाद निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी की गई थी. जिसमें दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन लोग चोटिल हो गए. सभी लोगों को राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया.
जहां 6 लोगों को ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कर बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी. पुरानी रंजिश के इस मामले में मतगणना के दिन यह वारदात हुई थी. कोतवाली थाने में दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर करीब 38 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.