चूरू. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू 28 फरवरी को चूरू आएंगे. खेल मंत्री चूरू में केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत जिला खेल स्टेडियम में बनाए गए क्लास वन एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक का उद्वघाटन करेंगे.
सांसद राहुल कस्वां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को जिला स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कस्वां के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता और जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा भी मौजूद रहे.
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि जिला खेल स्टेडियम में 6 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक तैयार किया गया है. यह केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत बनाया गया है. यह राजस्थान का पहला 'ए' क्लास सिंथेटिक ट्रैक है. यहां पर ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेगी. वहीं, इससे चूरू के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.
राज्य का पहला आईएएएफ दर्जा प्राप्त सिंथेटिक ट्रैक
चूरू के सिंथेटिक ट्रैक को स्वीडन की मोनाको मुख्यालय स्थित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से क्लास फर्स्ट एथलीट इस फैसिलिटी सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है. चूरू जिला स्टेडियम इस फेडरेशन का राजस्थान का पहला सदस्य है. इस ट्रैक पर ऊंची कूद, लंबी कूद, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, ट्रिपल जंप, जैवलिन थ्रो के ग्राउंड बनाये गए. सभी गेम्स के अलग-अलग सर्किल बनाये गए हैं.